गाजियाबाद में इंटरग्रेटेड़ चालान का शुभारंभ
इस दौरान डीजीपी ने गाजियाबाद में इंटरग्रेटेड़ चालान का शुभारंभ भी किया। इसके साथ ही गाजियाबाद पुलिस अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गई है। दूसरा कार्यक्रम उन्होंने गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के लिए उन्होंने 109 लेपर्ड बाइक को हरी झंडी दिखाई। गाजियाबाद पुलिस को इन लैपर्ड बाइको को मिलने के बाद गाजियाबाद में सुरक्षा की चिंता को दूर करने में काफी मदद मिलेगी और घटना स्थल पर पुलिस जल्द पहुंच सकेगी। लेकिन इस बीच उन्होंने माना कि अब भी मेरठ जोन में और खासकर गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते क्राइम की वजह से कानून व्यवस्था पर वह संतुष्ट नहीं है ।
लोगों से भी मांगी सलाह
इससे पहले डीजीपी ने जनप्रतिनिधियों से वार्ता की और उनसे शहर में क्राइम के हालात कोसुधारने के लिए सलाह-मशविरा किया। इसमें सभी इलाकों से सम्मानित नागरिकों को बुलाया गया था। बैठक के बाद डीजीपी ने कहा कि अब भी सुधार की जरूरत है और लोगों की सलाह हालात सुधारने में कारगर साबित हो सकती है। वहीं, उन्होंने गौतम बुद्ध नगर के पीसी गुप्ता के मामले में कहा है कि जो भी जांच में सामने आएगा, उस के हिसाब से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस स्वतंत्र है और पुलिस पर किसी तरह का दबाव नहीं है।
बढ़ते अपराध पर पुलिस अफसरों को लगाई फटकार
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती करके फोर्स की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा पुलिस के वर्क लोड को कम करने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि पुलिस पर प्रेशर कम हो।ल बताया जा रहा है कि इससे पहले पुलिस अधिकारियों के साथ भी उन्होंने एक मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस को फटकार भी लगाई । उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द एनसीआर के इन इलाकों में क्राइम कम किया जाए। वहीं, मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पहले के मुकाबले अब क्राइम में कमी आई है ।