शुक्रवार को नोएडा रहा सबसे प्रदूषित शहर शुक्रवार को गाजियाबाद देश के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर रहा। नोएडा का एक्यूआई शुक्रवार को 499 रहा। शुक्रवार को नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। वहीं, दिल्ली-एनसीआर की खराब हालत को देखते हुए यहां स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है। पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं संरक्षण प्राधिकरण (EPCA) ने 5 नवंबर दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। अभी पटाखे जलाने पर भी रोक है। इसके साथ ही निर्माण सामग्री को खुले में नहीं रखने को भी कहा गया है। इसके बावजूद गाजियाबाद के न्यू पंचवटी कॉलोनी में रेत खुले में पड़ी हुई है। इस पर पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है, जिससे यह हवा को और प्रदूषित कर रही है।
यह भी पढ़ें
Delhi NCR Pollution: यह है देश का सबसे प्रदूषित शहर, डीएम ने बच्चों के लिए जारी की एडवायजरी
बच्चों की नहीं हुई छुट्टी वहीं, प्रदूषण से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को भी झेलनी पड़ रही है। दिल्ली में तो स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं लेकिन वेस्ट यूपी के शहरों में प्रशासन ने स्कूल बंद करने के आदेश नहीं दिए हैं। हालांकि, डीएम की ओर से स्कूलों और बच्चों के लिए एडवायजरी जारी की गई है। स्कूली बच्चों को प्रशासन द्वारा मास्क लगाकर स्कूल जाने की हिदायत दी गई है। यह भी पढ़ें