सोमवार देर शाम दिया था आदेश बॉर्डर फिर से सील होने से वहां भीषण जाम लग गया। इससे दिल्ली (Delhi) से आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस जाम में कई एंबुलेंस (Ambulance) भी फंस गईं, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद जाम से निकाला गया। गाजियाबाद में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में एकाएक इजाफा होने के बाद गाजियाबाद के डीएम (DM) अजय शंकर पांडे ने सोमवार देर शाम फिर से दिल्ली—यूपी बॉर्डर सील कर दिया। केवल आवश्यक सामान लाने—ले जाने वाले वाहन ही दिल्ली-यूपी बॉर्डर से निकल सकते हैं।
यह भी पढ़ें
मिसाल: मासूम छात्रा ने डीएम राहत कोष में दी Eid पर मिली 12 हजार रुपये की ईदी
पास बनवाना है जरूरी इसके अलावा सभी लोगों को पहले पास बनवाना जरूरी होगा। बिना पास (E-Pass) के किसी को भी वहां से निकलने की इजाजत नहीं है। इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को भी अपने आई कार्ड दिखाने होंगे। उसके बाद ही उनको दिल्ली—यूपी बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति होगी। यानी दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोगों के लिए पहले गाजियाबाद जिला प्रशासन से अनुमति लेनी अति आवश्यक है। समय हुआ निर्धारित डीएम द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, दिल्ली सरकार या केंद्र सरकार में ज्यादातर कार्यालयों का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक होता है। दिल्ली या केंद्र सरकार में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 9 बजे तक हर हाल में गाजियाबाद से दिल्ली की सीमा में एंट्री कर लें। इसी तरह वापसी में वे शाम को 6 बजे के बाद दिल्ली से गाजियाबाद में आएं। अलग—अलग शिफ्टों में जुड़े आवश्यक सेवाओं वाले कर्मियों को इससे छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें