यह भी पढ़ें
Video: मॉल में चल रही थी सलमान खान की फिल्म ‘भारत’, अचानक युवकों में चलने लगे लात-घूंसे, जानिए क्यों
मोहन नगर में कर रही थीं ऑटो का इंतजार यह मामला 4 जून का है। दिल्ली की पहली महिला ऑटो चालक सुनीता चौधरी अपने पैतृक घर मेरठ से दिल्ली लौट रही थी। गाजियाबाद के मोहन नगर से उसे आनंद विहार जाना था। वहां वह बस से उतरकर ऑटो का इंतजार कर रही थीं। इस बीच एक ऑटो आकर रुका। सुनीता के अनुसार, उसमें पीछे की सीट पर दो व्यक्ति और अगली सीट पर एक शख्स बैठा था। कुछ देर बाद आगे बैठे व्यक्ति को पीछे बैठने को कहा गया। इस तरह पीछे की सीट पर चार लोग हो गए। इस पर सुनीता ने अपना बैग पीछे रख दिया। उसमें 30 हजार रुपये रखे हुए थे। सुनीता का कहना है कि उन पैसों से वह नया ऑटो खरीदना चाहती थीं। यह भी पढ़ें
Patrika News @10AM: सलमान की फिल्म भारत का ऐसा चढ़ा खुमार, अचानक युवकों में चलने लगे लात-घूंसे, एक Click में जानिए अबतक की बड़ी खबरें
वसुंधरा के पास रुका ऑटो बसुंधरा के पास ऑटो रुक गया। ड्राइवर ने उनसे कहा कि गाड़ी खराब हो गई है। इसके बाद वह भी नीचे उतर आईं। थोड़ी देर बाद सुनीता ने अपना बैग उठाया और दूसरे ऑटो का इंतजार करने लगीं। आरोप है कि इस बीच पहला ऑटो चालक वहां से गाड़ी स्टार्ट कर भाग गया। फिर सुनीता ने अपना बैग चेक किया तो उसमें से 30 हजार रुपये का पैकेट गायब था। उन्होंने ऑटो का पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। सुनीता ने मामले में साहिबाबाद थाने में शिकायत दी है। एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें
VIDEO : जेल में रेप के आरोपी भाजपा नेता से मिलने गए साक्षी महाराज पर जया प्रदा ने कह दी ऐसी बात, अब हो रही चर्चा
15 साल से चला रही हैं ऑटो वहीं, सुनीता का कहना है कि उनका ऑटो बहुत पुराना हो गया है। उन्होंने बचत करके यह पैसे जमा किए थे। इससे वह ऑटो खरीदना चाहती थीं। वह 15 साल से ऑटो चलाने का काम कर रही हैं। अब उनके पास 300 रुपये प्रतिदिन के किराए पर ऑटो लेकर चलाने के अलावा कोई चारा विकल्प नहीं बचा है। यह भी पढ़ें
भाभी बोलकर महिला को कार में बैठाया, फिर जो हुआ… जानिए गैंगरेप पीड़िता की जुबानी
भाजपा सांसद ने किया संपर्क उधर, जब इस बारे में भाजपा सांसद विजय गोयल को पता चला तो उन्होंने दिल्ली के मालवीय नगर की भाजपा पार्षद नंदिनी शर्मा के जरिए सुनीता से संपर्क किया। गुरुवार को सुनीता ने विजय गोयल के सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात की। भाजपा सांसद ने सांसद के तौर पर मिलने वाली अपनी सैलरी से 30 हजार रुपये का चेक सुनीता को सौंपा। उन्होंने कहा कि उन्हें किराए पर ऑटो लेकर चलाने की जरूरत नहीं है। वह नया ऑटो खरीदें। इस दौरान सुनीता की आंखों आंसू छलक आए। यह भी पढ़ें