दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में कम समय बचा हुआ है। चुनाव को देखते हुए दिल्ली यूपी सीमाओं काफी क्रिटिकल माना जाती है। गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि चुनाव को देखतेे हुए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही दिल्ली यूपी की सीमाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जा रही है। गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के जवानों की नजर आसमान से लेकर जमीन तक नजर रखी जा रही है। दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस एक दूसरे से लगातार संपर्क साधे हुए हैं।
सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही है। सीमावर्ती थाना पुलिस प्रभारियों को एक—दूसरे राज्य की पुलिस से समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दूध, फल, सब्जियों, एंबुलेंस आदि के आने—जाने में कोई दिक्कत नहीं आए इसके लिए वायरलेस की फ्रीकवेंसी का मिलान करवा जाएगा। जिला प्रशासन का कहना है कि दिल्ली निवासी जो गाजियाबाद में काम करते हैं। उनकी 8 फरवरी की छूट्टी रहेगी।