गाज़ियाबाद

BSF जवान की बेटी ने यूपी टॉप टेन में स्थान हासिल कर पिता का सिर गर्व से किया ऊंचा

होनहार बेटी ने हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में 600 में से 558 अंक किए हासिल

गाज़ियाबादApr 29, 2018 / 09:04 pm

Iftekhar

हापुड़. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम रविवार को जारी हो गए। इस बार हाईस्कूल का रिजल्ट 75.16 फीसदी और इंटर का 72.43 फीसदी। पास होने वाले कई बच्चे बाकी बच्चों के लिए रोल मॉडल बनकर उभरे हैं। हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में 600 में से 558 अंक पाकर प्रदेश में 10वीं रैंक पाने वाली ऐसे ही एक छात्रा है सिमरन तोमर । वह पिलखुवा क्षेत्र के गांव गालंद की रहने वाली हैं। सिमरन तोमर के पिता दीपक सिंह तोमर देश की सेवा के लिए समर्पित हैं। सिमरन के पिता दीपक तोमर BSF में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। चौबीसों घंटे अपनी सेवा से देश का सिर उंचा रखने वाले दीपक की बेटी ने आज अपनी सफलता से पिता का सिर ग$व से ऊंचा कर दिया है। बेटी की इस सफलता से सिमरन के पिता दीपक तोमर फूले नहीं समा रहे हैं। सिमरन की सफलता पर उनके पूरे गांव में खुशी की लहर है। गांव गालंद के साथ-साथ पूरा हापुड़ जनपद अपनी इस बिटिया पर गर्व करता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल वीना मैडम भी सिमरन की सफलता पर सिमरन को शाबाशी देती हुई नजर आई।

UP Board Exam result: जब ईंट भट्टे में काम करने वाले मजदूर की बेटी को १२वीं में मिले 54 % नंबर, इसके बाद जो हुआ…

सिमरन तोमर पिलखुवा के vip इंटर कॉलेज की छात्रा है। वह इस मुकाम को हासिल करने के लिए दिन में 9 से 10 घंटे की कड़ी मेहनत किया करती थी। सिमरन का कहना है कि वह 4 घंटे की कोचिंग के बाद 5 से 6 घंटे की पढ़ाई घर पर किया करती थी। सिमरन अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों के साथ-साथ अपने सभी टीचर्स को देती हैं। साथ ही सिमरन ने फिजिक्स पढ़ाने वाले अपने विशाल सर के लिए स्पेशल थैंक्यू कहा है। सिमरन का कहना है कि विशाल सर हमेशा उन्हें अच्छी पढ़ाई करने की टिप्स दिया करते थे। हमेशा पढ़ाई के लिए मोटिवेट किया करते थे।

UP BOARD EXAM RESULT 2018:ये टॉपर आईएएस बनकर करना चाहते हैं देश की सेवा

सिमरन आगे चलकर इंजीनियरिंग करना चाहती हैं और एक इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहती हैं। सिमरन को गाने सुनने और सिंगिंग करने का भी शौक भी है। सिमरन के पसंदीदा सिंगर लता मंगेशकर , किशोर दा और आशा भोंसले हैं। सिमरन आज के बच्चों से काफी अलग नजर आती हैं। सिमरन का कहना है कि उन्हें आज का म्यूजिक बिल्कुल भी पसंद नहीं है।

 

 

 

 

Hindi News / Ghaziabad / BSF जवान की बेटी ने यूपी टॉप टेन में स्थान हासिल कर पिता का सिर गर्व से किया ऊंचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.