प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने की कार्रवाई
दरअसल, यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद वाले बयान के बाद शुक्रवार रात को डासना देवी मंदिर के बाहर बड़ा प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन में ज्यादातर युवा शामिल थे। गाजियाबाद पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें
फटाफट करें घर जाने की टिकट, रेलवे ने छठ-दीपावली के लिए चलाई दो स्पेशल ट्रेनें
शांति व्यवस्था बनाने में जुटी पुलिस
डीसीपी ग्रामीण गाजियाबाद सुरेंद्र नाथ तिवारी ने पत्रिका को बताया कि डासना मंदिर के आसपास प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज की है। इस मामले में अभी तक पुलिस ने 13 लोगों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने मंदिर के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास में जुटी हुई है। यह भी पढ़ें