हार्इटेक शहर में दिनदहाड़े हुर्इ पुलिस आैर बदमाशों के बीच मुठभेड़,एक बदमाश घायल
इस जगह एटीएम मशीन को लूटने पहुंचे बदमाश
हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली के निजामपुर हाईवे-9 स्थित इंडियन बैंक के एटीएम में चोरी के प्रयास का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी करीब एक वर्ष पूर्व चोरों ने बैंक में भी शटर काट कर चोरी का प्रयास किया था। मगर आसपास में लोगों के जागने की वजह से बदमाश सफल नहीं हो पाए। बीती देर रात फिर चोरों ने एक बार फिर इंडियन बैंक के बराबर में लगे एटीएम बूथ में लूट का प्रयास किया। बदमाशों इस एटीएम का शटर तोड़कर अंदर घुस गए और एटीएम मशीन को खोलने का प्रयास किया एटीएम मशीन नहीं खुलने पर बदमाशों ने उसे तोड़ दिया। गनीमत रही कि बदमाश मशीन में रखे कैश तक नहीं पहुंच सके। रविवार सुबह एटीएम में लूट के प्रयास कि सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस आैर बैंक कर्मचारियों ने कैश को सुरक्षित देख राहत की सांस ली। वहीं इस वारदात ने पुलिस की चौंकसी की पोल खोलकर रखी दी।
कैंडल मार्च निकाल न्याय की गुहार लगाते हुए सपा नेताआें ने भाजपा पर बोला हमला
इस वारदात ने खोली योगी पुलिस की चौकसी की पोल
वहीं एटीएम में एक साल बाद फिर लूट के प्रयास की दूसरी वारदात ने योगी पुलिस के चौकसी की पोल खोलकर रख दी है। पुलिस द्घारा लाखा अलर्ट रहने की बात करने पर भी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया।बताया जा रहा है।एटीएम बैंक के कुछ ही दूरी पर पुलिस पिकेट भी खड़ी होती है। लेकिन इसके बावजूद बदमाश एेसी वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया।