यह भी पढ़ें
नोएडा के बेटे को राजस्थान में मुख्यमंत्री के बाद मिला दूसरा यह बड़ा पद
जानकारी के अुसार, राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी की रहने वाली शैलेश यादव गोविंदपुरम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रही थी। इनके साथ में एक अन्य महिला थी। दोनों ही आॅटो में सवार हुई थी। शैलेश यादव ने बताया कि उनके पति अरुण यादव बीएसएफ में हैं, फिलहाल पंजाब में उनकी तैनात है। जब ये हापुड चुंगी के पास पहुंची तो उसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आ गए। उन्होंने आॅटो में बैठी शैलेश यादव से पर्स लूट लिया। इस दौरान शैलेश ने एक बदमाश का हाथ भी पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश हाथ छुड़ाकर भागने में कामयाब रहा। उन्होंने बदमाशों का ऑटो से काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वे भाग गए। मामले की सूचना मिलने पर पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसके बाद में शैलेश ने कविनगर कोतवाली पहुंचकर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पर्स में सोने के कुंडल, डेबिट कार्ड, चांदी का सिक्का, कीमती कागज व अन्य जरुरी चीेज रखी हुई थी। कविनगर कोतवाली प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।