गाज़ियाबाद

हथियारों के बल पर बदमाशों ने फाइनेंसर से की लाखों रुपये की लूट, तलाश में जुटी पुलिस- देखें वीडियो

लूट करने वाले बदमाशाें का पता लगाने में जुटी पुलिस
पहले भी लूट की वारदात काे अंजाम दे चुके हैं बदमाश

गाज़ियाबादMay 29, 2019 / 01:05 pm

Nitin Sharma

हथियारों के बल पर बदमाशों ने फाइनेंसर से की लाखों रुपये की लूट, तलाश में जुटी पुलिस- देखें वीडियो

गाजियाबाद । दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मंगलवार को बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार दो लूट की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया है। जहां एक तरफ लोनी इलाके में एक दूध व्यापारी से बदमाशों ने 181000 की लूट को अंजाम दिया। पुलिस अभी इस लूट के लुटेरों को गिरफ्तार करने की योजना बनाई रही थी, तो वहीं साहिबाबाद इलाके में यूपी बॉर्डर पर एक फाइनेंसर के ऑफिस में हथियार से लैस बदमाशों ने करीब डेढ़ लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाश आसानी से फरार हो गये। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

पानी की तलाश में जंगल से निकलकर सड़क किनारे गड्ढे में गिरा बारहसिंगा, लोगों ने निकाला बाहर- देखें वीडियो

हथियारों से लैस बदमाशों ने वारदातों को दिया अंजाम

दरअसल थाना साहिबाबाद इलाके के यूपी बॉर्डर पर एक फाइनेंसर छोटे ट्रांसपोर्टरों को फाइनेंस करते हैं। वह रोज की तरह मंगलवार को अपने ऑफिस पर बैठे थे। इसी दौरान दिनदहाड़े चार हथियारों से लैस बदमाशों ने फाइनेंसर के ऑफिस में घुसकर हथियार के बल पर करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिये। जब तक फाइनेंसर कुछ करते बदमाश फरार हो गये। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई । सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- पुलिस ने मुठभेड़ में ऐसे दबोचे शातिर वाहन चोर – देखें वीडियो

उधर इस पूरे मामले में गाजियाबाद के एसपी सिटी अशोक कुमार ने बताया कि थाना साहिबाबाद इलाके के यूपी बॉर्डर पर एक फाइनेंसर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है । फिलहाल सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जिसके आधार पर बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Ghaziabad / हथियारों के बल पर बदमाशों ने फाइनेंसर से की लाखों रुपये की लूट, तलाश में जुटी पुलिस- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.