पानी की तलाश में जंगल से निकलकर सड़क किनारे गड्ढे में गिरा बारहसिंगा, लोगों ने निकाला बाहर- देखें वीडियो
हथियारों से लैस बदमाशों ने वारदातों को दिया अंजाम
दरअसल थाना साहिबाबाद इलाके के यूपी बॉर्डर पर एक फाइनेंसर छोटे ट्रांसपोर्टरों को फाइनेंस करते हैं। वह रोज की तरह मंगलवार को अपने ऑफिस पर बैठे थे। इसी दौरान दिनदहाड़े चार हथियारों से लैस बदमाशों ने फाइनेंसर के ऑफिस में घुसकर हथियार के बल पर करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिये। जब तक फाइनेंसर कुछ करते बदमाश फरार हो गये। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई । सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- पुलिस ने मुठभेड़ में ऐसे दबोचे शातिर वाहन चोर – देखें वीडियो
उधर इस पूरे मामले में गाजियाबाद के एसपी सिटी अशोक कुमार ने बताया कि थाना साहिबाबाद इलाके के यूपी बॉर्डर पर एक फाइनेंसर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है । फिलहाल सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जिसके आधार पर बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।