PCS Officer ने बेटे की शादी में पेश की बड़ी मिसाल, दहेज के रूप में लिया सिर्फ एक पौधा
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के थाना लोनी ट्रॉनिका सिटी कि चमन विहार कॉलोनी में स्थित एक प्लॉट में रविंद्र डेरी चलाता है। रविंद्र का कहना है कि रात करीब 12:00 से 1:00 बजे के बीच करीब आधा दर्जन बदमाश बड़ी एसयूवी कार में सवार होकर डेरी पर पहुंचे। जब तक कोई कुछ समझ पाता उन्होंने उन्होंने रविंद्र को हथियारों के बल पर लेकर उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी। इसके बाद गले में भी रस्सी का फंदा लगा दिया। और फिर डेयरी पर खड़ी पांच भैंसो को लेकर आरोपी फरार हो गये। रविंद्र का कहना है कि करीब भैंस की कीमत करीब छह लाख रुपये है। बदमाशों के फरार होने के बाद रविंद्र द्वारा इसकी सूचना अपने परिजनों और पुलिस को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पेड़ काटने के लिए दोस्तों ने घर से बुलाया युवक और फिर दे दी मौत की सजा
उधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ट्रॉनिका सिटी रमेश राणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करीब आधा दर्जन बदमाश डेरी से 5 भैंस और एक बच्चे को लेकर फरार हो गए हैं। सूचना के आधार पर पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।