गाज़ियाबाद

बुलंदशहर के बाद अब इस थाने में हुआ पुलिस टीम पर हमला, पुलिसकर्मियों को पीटकर अपराधी हवालात से फरार

गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी में पुलिसकर्मियों को पीटकर हवालात से फरार हुआ अपराधी

गाज़ियाबादDec 05, 2018 / 11:57 am

lokesh verma

UP के इस थाने में हुआ पुलिस टीम पर हमला, पुलिसकर्मियों को पीटकर अपराधी हवालात से फरार

गाजियाबाद. अभी यूपी के बुलंदशहर में हुई यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की हत्या का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि अब गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी से पुलिसकर्मियों को पीटकर एक अपराधी को हवालात से भगाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ट्रॉनिका सिटी पुलिस युवती से छेड़छाड़ के आरोप में एक युवक को लेकर आई थी। इसी बीच युवक के परिजनों ने थाने में हमला बोल दिया और पुलिसकर्मी को पीटते हुए आरोपी को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में 2 महिलाओं समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य 6 आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बुलंदशहर हिंसा: प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान, बोले- भाजपा सरकार की वजह से हुआ बवाल

दरअसल, ये पूरा मामला गाजियाबाद से सटे पीली पट्टी का है। जहां मंगलवार देर शाम तकरीबन 7 बजे जब एक लड़की बाजार से कुछ सामान लेकर अपने घर आ रही थी। तभी नशे में चूर राहुल नाम के युवक ने उसका पीछा किया। लड़की ने घर पहुंचते ही शोर मचाकर अपने परिजनों को बुला लिया। लड़की का शोर सुनकर आसपास के पड़ोस वाले भी एकत्र हो गए। तभी डॉलय 100 पर फोन कर सारा मामला पुलिस को बताया गया। इसके बाद ट्रॉनिका सिटी थाना की पुलिस राहुल को पूछताछ के लिए थाने ले गई। पुलिस द्वारा राहुल को पकड़े जाने की सूचना मिलते ही उसके परिजन ट्रॉनिका सिटी थाना पहुंच गए और हंगामा करने लगे। पुलिस के मुताबिक उस समय थाने में दो महिला और एक पुरुष कांस्टेबल ही मौजूद था। तभी राहुल के परिजनों ने हंगामा करके एक वायरलेस फोन तोड़ दिया। साथ ही उस समय मौजूद कांस्टेबल को पीटते हुए राहुल को अपनी सेंट्रो कार में बिठाकर फरार हो गए।
पूर्व मंत्री बोले- सीएम योगी के इस बयान के कारण भड़की बुलंदशहर में हिंसा

राहुल के भागते ही पुलिसकर्मियों ने वायरस पर मैसेज कर दिया, जिसके बाद तुरंत कार को बैरिकेड लगाकर रोका गया, लेकिन जब तक पुलिसकर्मी उनको पकड़ते तब तक राहुल व उसके दोस्त फरार हो गए। बता दें कि ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं 6 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Exclusive: बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज का गोली चलाते हुए वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो-

Hindi News / Ghaziabad / बुलंदशहर के बाद अब इस थाने में हुआ पुलिस टीम पर हमला, पुलिसकर्मियों को पीटकर अपराधी हवालात से फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.