थाना प्रभारी का यह देसी जुगाड़ पुलिसकर्मियाें काे खूब भा रहा है।
सिहानी गेट थाने में अब बारी-बारी से पुलिसकर्मी कुकर से भाप ले रहे हैं।
थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा का कहना है कि बच्चों ने उन्हें एक वीडियो भेजी थी और उसी वीडियो को देखकर उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों के लिए यह जुगाड़ बनवाया है। ड्यूटी पर निकलने से पहले और ड्यूटी से लाैटने के बाद पुलिसकर्मी इस कूकर मशीन से भाप ले रहे हैं और उन्हे पूरी उम्मीद है कि यह कुकर मशीन उन्हे कोरोना से बचाने में मदद करेगी।
नीम के पत्तों के पानी की ले रहे भाप थाना प्रभारी ने जो देसी जुगाड़ बनवाया है उसमें एक प्रेशर कुकर में नीम के पत्ते डाले हुए हैं। कुकर पानी से भरा हुआ है जिसे चूल्हे पर रखकर इससे निकलने वाली भाप को प्लास्टिक के पाइप के जरिए लिया जा रहा है। आपको बताते चलें कि जिस तरह से कोविड-19 बड़ी संख्या में लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इस कोरोना काल में पुलिसकर्मियों पर दोहरी जिम्मेदारी आ गई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही पुलिसकर्मियों को कोविड प्रोटोककॉल का भी सख्ती से पालन कराना है। कोरोना काल में पुलिस बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाती हुई नजर आ रही है। पुलिस कर्मियों का कहना है कि उन्हें जहां एक तरफ प्रोटोकॉल मेंटेन करना है वहीं दूसरी तरफ अपना भी बचाव करना अति आवश्यक है। पिछले साल बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए अब पुलिसकर्मियों ने भाप लेने का यह नायाब तरीका इजात किया है।