गाज़ियाबाद

अस्पताल में बेड दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिराेह के दाे सदस्य गिरफ्तार, लाखों रुपये बरामद

मैक्स हॉस्पिटल Max hospital समेत अन्य बड़े हॉस्पिटलों में कोरोना Corona virus रोगी का एडमिशन करने के नाम पर ठगी करने वाला यह गैंग अब तक कई लोगों काे अपना निशाना बना चुका है। ये लाेग अस्पताल के बाहर खड़े रहते थे और बैंक खाते में पैसे आते ही फरार हाे जाते थे।

गाज़ियाबादMay 08, 2021 / 09:42 pm

shivmani tyagi

ghazibad police

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद (ghazibad news) स्वाट टीम और शहर कोतवाली पुलिस कोरोना वायरस ( COVID-19 virus ) पीड़ित रोगियों को अस्पताल (covid hospital ) में बेड दिलाने के नाम पर रुपये ऐठने वाले एक गिराेह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 लाख 95 हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें

अब निजी अस्पतालों की नहीं चलेगी मनमानी, एम्बुलेंस के भी दाम तय, देखें रेट लिस्ट, इससे ज्यादा वसूला को होगी कार्रवाई

गाजियाबाद एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि गाजियाबाद की स्वॉट टीम और शहर कोतवाली पुलिस ( ghazibad police ) के संयुक्त अभियान के तहत एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश हुआ है जो कोरोना से पीड़ित लोगों के स्वजनों से अस्पताल में बेड दिलाने के नाम पर पैसे लेता था। पुलिस ने इस गैंग के मयंक पुत्र सतीश खन्ना निवासी गाजियाबाद और प्रदीप गौड़ पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कैश भी बराममद हुआ है। उन्हाेंने बताया कि गिरफ्तार किए गए इन दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनका पूरा गैंग है जिसमें वह कुल पांच सदस्य हैं। तीन अन्य साथी यश मेहता, गौतम वार्ष्णेय और सतीश की भी पुलिस तलाश कर रही है। मयंक इस गैंग का मुखिया है।
यह भी पढ़ें

प्रेमी के घर पर धरना दिये बैठी शादीशुदा प्रेमिका, पत्नी की तलाश में भटक रहा पति

बताया कि कोविड-19 संक्रमित रोगियों को अस्पताल में आसानी से बेड नहीं मिल पाता। ऐसे लोगों को एमएमजी अस्पताल, मैक्स अस्पताल व यशोदा अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों के बाहर खड़े होकर भर्ती कराने आए लोगों को मदद करने के बहाने चिन्हित कर लेते थे और यह लोग मयंक एवं यश मेहता कभी डॉक्टर चिराग वह कभी डॉक्टर अमित या अन्य अलग-अलग डॉक्टरों के नाम से मदद करने के नाम पर अस्पताल में आईसीयू बेड या वेंटीलेटर एवं अन्य सुविधा देने का विश्वास दिलाकर मैक्स अस्पताल में नियुक्त होने का दावा कर पीड़ित परिवार से मरीज का आधार कार्ड, आरटी पीसीआर रिपोर्ट, ऑक्सीजन लेवल व अन्य रिपोर्ट मोबाइल नंबर 9891844 920 पर व्हाट्सएप मंगा लेते थे।
यह भी पढ़ें

ऑक्सीजन प्लांट के लिए उद्यमियों को सीएसआर फंड इस्तेमाल करने की छूट मिली, यूपी के इस जिले में सात ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की तैयारी शुरू

इसके बाद मरीज के परिवार वाले सभी रिपोर्ट भेज दिया करते थे तो मयंक और यश मेहता डॉक्टर चिराग बनकर मैक्स अस्पताल में एडवांस रुपए मैक्स अस्पताल का अकाउंट नंबर बताकर ट्रांसफर करवा लेते थे। एसपी सिटी ने बताया कि गौतम वार्ष्णेय पैसे मंगाए जाने के लिए अपना खाता संख्या उपलब्ध कराता था। खाता उपलब्ध कराए जाने के बदले ने ठगी कराए जाने की राशि का करीब 30 प्रतिशत हिस्सा उसका होता था और बाकी ठगी गई राशि में यह चारों लोग आपस में बांट लेते थे।
यह भी पढ़ें

मेरठ के साेनू से मिलिए इन्हे कोरोना से नहीं कोरोना कर्फ्यू से हो रही परेशानी

मयंक से पूछताछ में पता चला कि वह बीकॉम की पढ़ाई किए हुए हैं और ठगी करने के बाद मोबाइल सिम और बनाए गए फर्जी आधार कार्ड को नष्ट कर देता था। ये लाेग गूगल ऐप पर जाकर मैक्स की साइट की कॉपी कर उससे अपना नंबर पेस्ट कर देते थे जिससे उन नंबरों पर कोरोना पीड़ित लोगों की अस्पतालों में भर्ती करने की कॉल आती थी। इस तरर ये लोग डॉक्टर चिराग व डॉ अमित व अन्य अलग-अलग नाम के डॉक्टर बताकर या मैक्स अस्पताल के डॉक्टर होने का दावा कर लोगों से अस्पतालों में एडमिशन कराने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें

जानलेवा साबित हो रही कोरोना की दूसरी लहर, डेढ़ महीने के अंदर ही कोविड से हो गई इतने लोगों की मौत

यह भी पढ़ें

कोरोना महामारी में काशी विश्वनाथ मंदिर की नेक पहल, पांच हजार मरीजों की दवा पोटली के लिए बजट जारी

यह भी पढ़ें

कोरोना के डर से ग्रामीणों ने नहीं करने दिया अंतिम संस्कार, पत्नी का शव साइकिल पर लेकर भटकता रहा बुजुर्ग

Hindi News / Ghaziabad / अस्पताल में बेड दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिराेह के दाे सदस्य गिरफ्तार, लाखों रुपये बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.