यह भी पढ़ें
नोएडा: Coronavirus के नाम कालाबाजारी करने वालों पर अधिकारियों ने की कार्रवाई, अधिक मूल्य पर सैनिटाइजर व मास्क बेचने पर काटे गए चालान
जानकारी के मुताबिक, मोदीनगर में रहने वाले दंपती हाल में ही यूएस से भारत लौटे हैं। उनके गले में खरास और सिर में दर्द शुरू हुआ तो आनन-फानन में वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचे गए। उन्होंने वहां तैनात कर्मचारियों को अपनी परेशानी बताई तो सभी कर्मचारी दहशत में आ गए। इस पर सीएमओ ने दंपती को समझाया और तत्काल प्रभाव से आरआरटी की टीम को उनके सैंपल लिए जाने के आदेश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि विदेश से आने वाले सभी लोगों को अब राजेंद्र नगर स्थित ईएसआई अस्पताल में 14 दिन तक रखे जाने की कवायद की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोरोना को लेकर कोई दुविधा या संदेह है तो आईडी एमपी के कंट्रोल रूम में 01204186453 पर कॉल करे। यह कंट्रोल रूम का नंबर है, जो कि 24 घंटे खुला रहता है। जहां पर आरआरटी यानी तत्काल रैपिड रिस्पांस टीम मौजूद रहती है। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से टीम मौके पर पहुंचेगी और मरीज के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। लक्षण पाए जाने पर आरआरटी उसे जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराएगी।
पिता-पुत्र कोरोना वायरस पॉजिटिव बता दें कि अब तक तेहरान से लौटे एक शख्स को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि उनके पुत्र को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल उन्हें आइसोलेटेड वार्ड में रखा गया है। सीएमएस ने बताया कि फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है। उनका उपचार प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम के द्वारा किया जा रहा है।