यह भी पढ़ें
CoronaVirus: सीएम योगी के आदेशों के बावजूद स्कूल खुले, शिक्षा विभाग ने जारी किए नोटिस
दरअसल, कोरोना वायरस के मद्देनजर गाजियाबाद के सभी मॉल्स व मल्टीप्लेक्स के साथ सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश रविवार को जारी किए गए। वहीं सोमवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सभी स्विमिंग पूल और जिम को तत्काल प्रभाव से बंद किए जाने के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मेट्रो स्टेशन और माॅल्स को सैनिटाइज करने की भी हिदायत दी है।45 दिन के लिए क्लब और जिम बंद
जिला प्रशासन के साथ ही आरडब्लूए की ओर से भी हाउसिंग सोसायटीज में कोराेना को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजनगर एक्सटेंशन स्थित गुलमोहर गार्डन सोसायटी में 45 दिन के लिए क्लब व जिम बंद कर दिए गए हैं। आरडब्लूए ने सोसायटी में साफ-सफाई के साथ ही सावधानी बरतने की भी सलाह दी है। इसके अलावा सोसायटी परिसर में सफाईकर्मी या अन्य किसी के बिना हाथ धुलाए प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।