गाज़ियाबाद

Ghaziabad: कोरोना वायरस का बढ़ता जा रहा साया, 23 नए मामलों के साथ 604 हुई मरीजों की संख्या

Highlights:
-373 उपचार के बाद अपने घर जा चुके हैं
-211 लोगों का उपचार अभी जारी है
-20 मरीजों की हो चुकी मौत

गाज़ियाबादJun 14, 2020 / 01:02 pm

Rahul Chauhan

छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी राहत: 22 दिनों में प्रदेश में संक्रमण दर 19 प्रतिशत गिरकर 11 पर पहुंची

गाजियाबाद। जनपद में कोविड-19 संक्रमण लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है। शनिवार देर रात तक प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 संक्रमण के 23 और नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब जनपद में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 604 हो गई है। इनमें से 373 उपचार के बाद अपने घर जा चुके हैं। जबकि 211 लोगों का उपचार अभी जारी है।
यह भी पढ़ें

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के 35 नए केस, 865 पहुंची मरीजों की संख्या, 12 की मौत

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को देर रात स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 संक्रमित 23 और नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अभी तक कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या 604 हो गई है। इनमें से 373 इलाज के बाद अपने घर जा चुके हैं ।जबकि 211 लोगों का उपचार अभी जारी है और इनमें से कोविड-19 संक्रमण के कारण 20 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना मरीज ने Covid-19 अस्पताल से वीडियो बनाकर की वायरल, बोला- मुझे बचा लो

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 महामारी को लेकर बेहद गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जनपद में जगह-जगह भ्रमण कर रही है और अभी तक गाजियाबाद में कोविड-19 संक्रमित संदिग्ध 13320 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से ज्यादा संख्या में लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है और अभी तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 604 कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें बताया कि शनिवार को भी 342 नए सैंपल भेजे गए हैं।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad: कोरोना वायरस का बढ़ता जा रहा साया, 23 नए मामलों के साथ 604 हुई मरीजों की संख्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.