यह भी पढ़ें- खुशखबर : कानपुर में लगेंगे 20 ऑक्सीजन प्लांट, मददगार बने सरकारी अफसर दरअसल, मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण ऑक्सीजन के लिए मारामारी है। खासकर इन दिनों कालाबाजारी और स्टॉक करने वाले लोग भी सक्रिय हो गए हैं, जिसके कारण जरूरतमंद लोगों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है और संक्रमित लोगों अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं। ऐसे लोग घर पर आइसोलेट रहकर उपचार ले रहे हैं, लेकिन उन्हें ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए अब जिला प्रशासन ने एक विशेष योजना तैयार की है। इसके तहत ऑक्सीजन डिस्ट्रीब्यूटर के नाम घोषित कर वहां नायब तहसीलदार की देखरेख में लेखपाल और संग्रह अमीनों की ड्यूटी लगा दी गई है।
वीडियो कॉल के माध्यम से मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर लेखपाल और संग्रह अमीन ऑक्सीजन डिस्ट्रीब्यूटर के यहां तैनात रहकर तीमारदारों से मरीजों के आधार कार्ड और मरीज की कोविड-19 रिपोर्ट की एक कॉपी लेकर वीडियो कॉल के माध्यम से मरीजों का ऑक्सीजन लेवल देखकर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद रोजाना शाम को एडीएम देवेंद्रपाल सिंह को पूरी ऑक्सीजन की प्राप्ति और वितरण का भी ब्यौरा उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वास्तविक जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके। होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहे लोगों के लिए प्रशासन ने साउथ जीटी रोड लोहा मंडी के सामने स्थित तारणहार गैसेज को चुना है। तारणहार गैसेज का फोन नंबर 9811499694 है। वहीं लेखपाल विनोद कुमार का नंबर 9760912907 और संग्रह अमीन जितेंद्र सिंह का नंबर 9999992617 है।