गाज़ियाबाद

इस शहर में IAS और IPS के बीच आपस में ठनी, लखनऊ तक पहुंचा विवाद, एसएसपी ने पत्र लिख कर दी ये मांग

गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्ण और डीएम रितु माहेश्वरी के बीच ठन गई है और बात यहां तक बढ गई है कि विवाद लखनऊ तक पहुंच गया।

गाज़ियाबादJul 12, 2018 / 06:13 pm

Ashutosh Pathak

गाजियाबाद। हाल ही में पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग को लेकर गौतमबुद्ध नगर एसएसपी और डीएम के बीच विवाद का मामला सामने आया था। विवाद बढ़ने के बाद योगी सरकार ने मामले में संज्ञान लिया और जिले में सामंजस्य बिठा कर कार्य कारने की सलाह दी थी। लेकिन बावजूद इसके अधिकारियों के बीच ठकराव देखने को मिल रहा है। ताजा मामला गाजियाबाद से है जहां एसपी वैभव कृष्ण और डीएम रितु माहेश्वरी के बीच ठन गई है। बात यहां तक बढ गई है कि विवाद लखनऊ तक पहुंच गया। एसएसपी ने प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर खुद के ट्रांसफर की बात कह दी है।
ये भी पढ़ें: मुन्‍ना बजरंगी हत्‍याकांड के बाद बसपा ने इस पूर्व विधायक को निकाला, सियासी गलियारों में खलबली

क्यों उठा विवाद-

मामला तब का है कि जब एसएसपी वैभव कृष्ण ने काफी संख्या में दरोगाओं की इधर से उधर पोस्टिंग की और नए थानेदारों की भी तैनाती की। जिसके बाद गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा एसएसपी से उनकी प्रतिक्रिया मांगी क्योंकि यह सब गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी की जानकारी में नहीं था। साथ ही जिलाधिकारी ने गाजियाबाद के एसएसपी को लिखित में पूछा कि क्यों ना आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए। क्योंकि आप सभी नियमों को ताक पर रखकर दरोगाओं और थानेदारों की तैनाती कर रहे हैं। इसी के बाद से दोनों आमने-सामने हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: एसपी ऑफिस पहुंची युवती और पुलिस के सामने ही कर दिया ऐसा काम की मच गया हड़कंप

एसएसपी ने लिखा पत्र-

जिलाधिकारी और एसएसपी के बीच का ये विवाद अब लखनऊ तक पहुंच चुका है। दोनों के बीच का तनाव इतना गरमा चुका है कि एसएसपी ने प्रमुख सचिव गृह को इस बारे में खत लिखकर अवगत कराया है। जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि उनका गाजियाबाद से ट्रांसफर कर दिया जाए क्योंकि उन्हें कानून व्यवस्था सुधारे जाने के लिए अपने हिसाब से टीम गठित करनी होती है। लेकिन जिलाधिकारीव द्वारा उनके फैसले पर सवाल खड़ा कर दिया जाता है। जिला और जिले की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी लिए जब जनपद के आईएएस और आईपीएस के बीच ही अहम की लड़ाई शुरू हो गई है। सवाल उठता है कि आपस में कोई सामंजस्य नहीं होगा तो जिले में लगातार हो रहे अपराधों में कमी कैसे आ सकती है?
ये भी पढ़ें: इस विश्वविद्यालय के वर्तमान आैर पूर्व वीसी समेत 13 भ्रष्टाचार आैर धोखाधड़ी में दोषी मिले, होगी बड़ी कार्रवार्इ

पहले भी छिड़ चुकी है अहम की लड़ाई-

आपको बता दें कि कि हाल ही में नोएडा एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने कई थानों में बड़ा फेरबदल किया था। यह बात डीएम बीएन सिंह को चुभ गई। उन्होंने एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा को पत्र लिखकर कहा कि शासन ने निर्देश दिया है कि जिले में पुलिसकर्मियों की तैनाती करने से पहले जिले के जिलाधिकारी से अनुमोदन कराया जाना है। इसका शासनादेश जारी हो चुका है। लेकिन बावजूद इसके डीएम से अनुमोदन नहीं कराया गया।
ये भी पढ़ें: मुन्‍ना बजरंगी हत्‍याकांड: इस तरह जेल में सुनील राठी के पास पहुंचाई गई थी पिस्‍टल

Hindi News / Ghaziabad / इस शहर में IAS और IPS के बीच आपस में ठनी, लखनऊ तक पहुंचा विवाद, एसएसपी ने पत्र लिख कर दी ये मांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.