इस मौके पर सीएम योगी ने केंद्र और यूपी सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए पीएम की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ग के लिए वो काम किया है जो पूर्व की सरकारों के लिए नामुमकिन था। चाहे हर गरीब के लिए घर हो, गैस कनेक्शन हो, हर घर में बिजली पहुंचाना हो। लेकिन आज हम कह सकते हैं कि मोदी के आने के बाद ही ये सब मुममकिन हुआ।
योगी ने इस मौके पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि कांग्रेस, एसपी या बीएसपी सभी विपक्षी सरकारें गरीबों और आम लोगों को वंचित रखती रही हैं। लेकिन बीजेपी सरकार ने बिना किसी भेदभाव सभी वर्गों के लिए काम किया। पीएम आवास योजना का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि आज इस मिशन के तहत यूपी सरकार 23 लाख परिवारों को एक-एक आवास उपलब्ध करा रही है। एक करोड़ किसानों को भी पेंशन दिया जा चुका है उनके खाते में पैसे पहुंच चुके हैं। पहले किसानों को फसल बीमा समय पर नहीं मिलती था, लेकिन आज किसानों की तमाम परेशानियां दूर हुई हैं।
पश्चिमी यूपी में अपरध का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ साल पहले पश्चिमी यूपी में महिलाएं खुद असुरक्षित महसूस करती थी। घरों से बाहर निकलने से डरती थी। लेकिन आज महिलाएं खुद सुरक्षित महसूस कर रही हैं। इतना ही नहीं अपराध पर भी लगाम लगा है।
देश की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। मुंबई हमला हुआ उस समय तत्कालिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे रही। आतंकियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन आज आतंकियों ने जब देश की सुरक्षा पर हमला किया तो उसे जबाव दिया गया। पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा की पहले नामुकिन होता था लेकिन मोदी के आने से ना हठ कर मुमकिन हो गया। लोगों का पीएम मोदी पर भरोसा बढ़ा है क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। लेकिन आज विपक्ष कार्रवाई के सबूत मांग रहा है। सेना के पराक्रम पर सवाल उठा रहे हैं।
यूपी में जितने विकास हुए हैं उसमें मोदी सरकार का बड़ा योगदान है। पीएम की वजह से आज यूपी विकास के पथ पर अग्रसर है। पीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि पांच साल पहले देश में अराजकता फैली हुई थी। हर वर्ग परेशान था, लेकिन आज गौरव के साथ कह सकते हैं की कांग्रेस सपा-बसपा ने जो नहीं कहा वो पांच में सरकार ने पूरा किया।