बीजेपी के सिटी प्रेसिडेंट संजीव शर्मा ने बताया की “CM Yogi की पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यह फेस टू फेस बातचीत होगी। उप चुनाव की तारीख की घोषणा अभी नहीं नहीं हुई है, लेकिन हमें उम्मीद है की यह चुनाव नवंबर या दिसंबर में होगा।”
2022 में पांचों सीट जीती थी बीजेपी
2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने गाजियाबाद की सभी पांच सीटों लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद ,गाज़ियाबाद और मोदीनगर पर चुनाव जीत हासिल की थी। वहीं, अतुल गर्ग ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विशाल शर्मा को 1,05,537 वोटों से हरया था। उसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज किए थे। बीजेपी खो चुकी है जनाधार
उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उप चुनावों को लेकर ग़ाज़ियाबाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी ने कहा “लोक सभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद बीजेपी प्रदेश में अपना ग्राउंड खो चुकी है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी उप चुनाव साथ में लड़ेगी। जल्दी ही सीटों का बटवारा भी हो जायेगा।”