यह भी पढ़ें
Corona Impact: जेल में बंद इन कैदियों को फिर मिलगी पेरोल
अक्सर यह देखने में आया है कि कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो जाने के बाद पड़ोस के लोगों के अलावा रिश्तेदार भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में शव को श्मशान घाट तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस वाले पांच हजार रुपये तक चार्ज कर रहे हैं। ऐसे में मृतकों के परिजनों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन सब समस्याओं को देखते हुए सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने एक विशेष टीम बनाई है जोकि जल्द ही अपना काम शुरू कर देगी। सिविल डिफेंस की इस पहल ने वाकई एक नजीर पेश की है। ऐसे कठिन दौर एवं महामारी काल में भी कुछ लोग मजबूरी का फायदा उठाते हुए लूट खसोट मचाने में लगे हुए हैं वहीं सिविल डिफेंस ने इस कार्य की सराहनीय शुरुआत की है। यह भी पढ़ें