गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में अभी नहीं खुलेंगे सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम और जिम, जानिये क्यों

गाजियाबाद में भी जल्द ही सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम और जिम लोगों के लिए खुल जाएंगे।

गाज़ियाबादJul 05, 2021 / 11:26 am

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जहां सोमवार से सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम और जिम खाेल दिए गए हैं। वहीं, गाजियाबाद के लोगों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। हालांकि सरकार ने खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन जिला प्रशासन का कहना है कि पिछले काफी समय से सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, जिम और स्टेडियम आदि बंद पड़े हैं। इन्हें दोबारा से शुरू करने के लिए साफ-सफाई और कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत खोलने में दो-चार दिन का वक्त और लग सकता है। जिले में जिम, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर जल्द खुलने पर व्यापारियों ने खुशी जताई है। वहीं लोग भी इस फैसले से बेहद खुश हैं।
यह भी पढ़ें- UP Unlock: यूपी में आज से इन बदले नियमों के साथ खुले सिनेमा हॉल, जिम और स्टेडियम, लेकिन जाने से पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर

बता दें कि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव के उद्देश्य से सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की हुई थी। इस दौरान खासतौर से भीड़ वाले इलाके मॉल मल्टीप्लेक्स, जिम, खेल के मैदान पूरी तरह से बंद किए गए थे, लेकिन जैसे ही उत्तर प्रदेश में कोरोना कंट्रोल हुआ तो सरकार ने इन्हें खोले जाने की अनुमति दे दी। संक्रमण से बचाव के लिए सभी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर में सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, मॉल, जिम आदि के संचालन शुरू हो गया है, लेकिन गाजियाबाद में इन्हें खोले जाने में थोड़ा समय लगेगा। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन पहले से ही बता देता तो यहां भी सोमवार से ही इन्हें खोला जा सकता था। व्यापार से जुड़े लोगों का कहना है कि जिस तरह से तीसरी लहर आने की बात कही जा रही है। उसे ध्यान में रखते हुए ही इनको खोला जाएगा और कोविड-19 संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा।
100 जिम हुए बंद

बंदी के इस दौर में सबसे ज्यादा जिम संचालक परेशान हुए। वहीं, जिम में आने वाले लोग भी कम परेशान नहीं दिखाई दिए। क्योंकि फिटनेस के लिए लोगों के सामने काफी परेशानी आ रही थी। घर पर रहकर ही लोग फिट रहने के लिए व्यायाम कर रहे थे। लोगों का कहना है कि जिस तरह से पूरे संसाधन के साथ जिम में व्यायाम किया जा सकता है। उस तरह से घर पर करना संभव नहीं है। लॉकडाउन के दौरान गाजियाबाद में करीब 100 जिम पूरी तरह बंद हो चुके हैं। वहीं सरकार की अनुमति के बाद अन्य जिम संचालकों ने साफ-सफाई और जिम में इस्तेमाल होने वाले उपकरण का मेंटेनेंस शुरू कर दिया है। यानी अब गाजियाबाद में भी बहुत जल्द सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, मॉल, जिम, स्विमिंग पूल लोगों के लिए खुल जाएंगे।
प्रदेश में कोरोना की स्थिति

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब ढाई हजार से भी कम सक्रिय मरीज रह गए हैं। जबकि 36 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए सामान्य गतिविधियों को बहाल किया जा रहा है। हालांकि इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि स्विमिंग पूल पहले की तरह बंद रहेंगे। इसके साथ ही विवाह या धार्मिक स्थलों पर 50 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें- ट्रिपल टी रणनीति से यूपी ने दी कोरोना को मात, अब तीसरी लहर से जंग की तैयारी

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद में अभी नहीं खुलेंगे सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम और जिम, जानिये क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.