यह भी पढ़ें- कोविड-19 के इलाज में UP का ये जिला देशभर में सबसे आगे, 43.13 फीसदी कोरोना पीड़ित हुए ठीक, कोई मौत नहीं गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ट्वीट करते हुए पुलिस मुख्यालय के आदेश की कॉपी जारी की है। अपर पुलिस महानिदेशक रवि जोसफ लोक्कू के आदेश के मुताबिक अब गर्मियों में पुलिसकर्मी वर्दी में हॉफ बाजू की शर्ट (बांह मुड़ी शर्ट) पहनते आए हैं। उनका मानना है कि इससे पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इस तरह से वर्दी पहनने से अधिकारियों और कर्मचारियों में कोरोना वायरस फैलने की संभावना ज्यादा है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रखने के लिए जानकारी ली गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरी बाजू की शर्ट पहनने से पुलिसकर्मियों को काेरोना के संक्रमण से बचाया जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग की सलाह के बाद अब पुलिस के आलाधिकारियों ने सभी सभी पुलिस अफसरों और कर्मचारियों से गर्मी के मौसम में भी फुल बाजू शर्ट पहनने को कहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 21 अक्तूबर से 21 मार्च तक सर्दियों की यूनिफॉर्म और 22 मार्च से गर्मियाें की यूनिफॉर्म पहनी जाती है। लेकिन, यह पहली बार है जब गर्मियों में भी फुल बाजू की शर्ट पहने यूपी पुलिस नजर आएगी।