गाज़ियाबाद

भगवान परशुराम ने की थी इस देवी मंदिर की स्‍थापना, पांडवों ने ली थी शरण

नवरात्र पर इस मंदिर में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़, माना जाता है कि तालाब में स्‍नान करने से ठीक हो जाता है स्किन रोग

गाज़ियाबादMar 20, 2018 / 01:43 pm

sharad asthana

गाजियाबाद। देश भर में नवरात्र का त्यौहार भक्ति‍भाव तरीके से मनाया जाता है। श्रद्धा और पूजा के इस अनोखे संगम में लोग मां से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। देवी भी खुश होकर उनकी हर मनोकामना को पूरा करती हैं। नवरात्र के मौके पर हम आपको ऐसे ही देवी मंदिर के बारे में बता रहे हैं। इसका पुराणिक इतिहास और विशेष मान्यता है। गाजियाबाद में एनएच-24 पर डासना टोल के पास में एक देवी मंदिर है, जिसकी स्थापना पांडवों के समय से भी पहले की गई थी। मंदिर की स्थापना को लेकर कहा जाता है कि भगवान परशुराम ने इसकी स्थापना की थी। अज्ञातवाश के दौरान पांडवों ने भी इस मंदिर में शरण ली थी। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि यहां पर अगर सच्चे मन से मुराद मांगी जाती है तो वह जरूर पूरी होती है।
इन राशि वालों की इस साल बदलेंगी किस्मत, जानिए कैसा रहेगा आपका यह साल

एनसीआर का अनूठा शिवलिंग भी है यहां

मंदिर में 108 शिवलिंगों के साथ एक 40 टन का विशाल शिवलिंग भी है, जो पूरे एनसीआर में अनूठा है। डासना के प्राचीन देवी मंदिर में भगवान परशुराम द्वारा स्‍थापित शिवलिंग विद्यमान है। बताया जाता है कि महाभारत काल में माता कुंती के साथ पांडव लाक्षागृह से निकलने के बाद यहां रुके थे। रामायण काल में भगवान परशुराम ने इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की थी।
त्रेता युग का गवाह रह चुका है यह मंदिर, रावण लाया था मां की मूर्ति

विदेशी आक्रमणकारियों ने भी किया था हमला

मंदिर के पौराणिक महत्व को बताते हुए महंत नरसिंहानंद ने कहा कि जिस समय हिंदू धर्म का स्वर्णिम युग चल रहा था, उस समय यह मंदिर प्रमुख तीर्थ स्थलों में शुमार हुआ करता था। विदेशी आक्रमणकारियों के हमले में मंदिर को क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद उस समय के पुजारियों ने माता की मूर्ति को आक्रमणकारियों से बचाने के लिए सरोवर में छिपा दिया था। बहुत समय बाद स्वामी जगदगिरि महाराज को माता ने सपने में दर्शन देकर तालाब में मूर्ति की बात से अवगत कराया और पुनः स्थापना के लिए आदेश दिया। इसके बाद तालाब से मूर्ति को निकाल कर पुनः प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित कराया गया।
जानिए, क्‍या है माता शैलपुत्री की कथा

dasna devi mandir
नवरात्र पर उमड़ती है भीड़

डासना स्थित प्राचीन देवी मंदिर में नवरात्र के मौेके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। अष्टमी और नवमी के दिन तो हजारों लोग देवी मां के दर्शन के लिए आते हैं। महंत नरसिंहानंद ने बताया कि यहां लोग अपने परिवार के लोगों की सुख शांति के लिए प्रचंड चंडी देवी से दुआ मांगते हैं। करीब पांच हजार साल पुराने इस मंदिर में भगवान शिव , नौ दुर्गा, सरस्वती, हनुमान की मूर्ति स्थापित हैं। माना जाता है कि मंदिर प्रांगण में स्थित तालाब में स्नान करने से चर्म रोग व कुष्ठ रोग ठीक हो जाते हैं।

Hindi News / Ghaziabad / भगवान परशुराम ने की थी इस देवी मंदिर की स्‍थापना, पांडवों ने ली थी शरण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.