बताया जाता है कि वेंकटेश सिंह पिछले कुछ समय से काफी डिप्रेशन में चल रहे थे। सीबीएसई बोर्ड के डिप्टी सेक्रेटरी वेंकटेश सिंह के आत्महत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
बताया जाता है कि सीबीएसई बोर्ड के डिप्टी सेक्रेटरी पिछले 2 महीने से दफ्तर भी नहीं जा रहे थे। मौके से मिले सुसाइट नोट में उन्होंने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस सुसाइट नोट की जांच कर रही है।
गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के सुमेरु सोसाइटी में सीबीएसई बोर्ड के डिप्टी सेक्रेटरी वेंकटेश सिंह रहते हैं। वो पिछले कई महीने से डिप्रेशन में चल रहे थे।
यह भी पढ़ें
Meerut News: महिला ने शमशान घाट में जलती चिता से पति का शव निकलवाया, देखें वीडियो
उनका इलाज चल रहा था। पुलिस को आसपास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक वेंकटेश सिंह अपने फ्लैट से भी कम ही निकला करते थे। आज सुबह उनके फ्लैट में काम करने वाली महिला ने कॉल बेल बजाई। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसने पड़ोसियों को ये बात बताई। पड़ोसियों ने सोसाइटी के गार्ड को मौके पर बुलाया। गार्ड ने थाना कौशाबी पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब फ्लैट का दरवाजा किसी तरह से खोला तो अंदर कमरे में उनका शव फंदे से लटक रहा था।