नोएडा: एनकाउंटर का नहीं है खौफ, लूट का विरोध करने पर व्यापारी की गोली मारकर हत्या- देखें वीडियो बड़े बकाएदारों पर नजर आपको बता दें कि नीरव मोदी के घोटाले के बाद अब बड़े बकाएदारों पर भी बैंकों की नजर टेढ़ी हो गई है। रविवार को इसी कड़ी में जनपद हापुड़ के सिंभावली शुगर मिल पर दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने करीब 7 घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान कंपनी के दरवाजे बंद कर अधिकारियों से पूछताछ की गई। टीम वहां से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
सपा की लहर में भी भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे लोकेद्र सिंह 2012 में लिया था लोन जानकारी के अनुसार, सिंभावली शुगर मिल ने 2012 में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से 110 करोड़ रुपए का लोन लिया था। पैसा न चुकाने पर बैंक ने सीबीआई को शिकायत दी थी। इस पर सिंभावली चीनी मिल के निदेशेकों अौर सीईओ समेत अन्य अधिकारियों को खिलाफ धोखधड़ी, गबन और भ्रष्टाचार समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसी मामले में 110 करोड़ रुपए न चुकाने को लेकर सीबीआई की टीम ने रविवार को सिंभावली शुगर मिल पहुंचकर अधिकारियों से पूछताछ की।
उत्तर प्रदेश्ा के इस जिले में खुला अनोखा बैंक, जहां पुरुष भी दान कर रहे सैनेटरी पैड चार-पांच से नहीं चुकाया जा रहा लोन इस बारे में सिंभावली शुगर मिल के एजीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि मिल द्वारा कुछ साल पहले 110 करोड़ रुपए का लोन लिया गया था, जो शुगर लॉबी में मंदी के कारण पिछले चार-पांच साल से चुकाया नहीं जा रहा था। इस संबंध में बैंक ने सीबीआई को खत लिखा था। सीबीआई के अधिकारियों ने यहां आकर पूछताछ की और कुछ दस्तावेज लेकर चले गए।