गाज़ियाबाद

लोकसभा चुनावः सपा प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज, मुन्नी ने कहा- भाजपा के इशारे पर हुर्इ कार्रवार्इ

– गाजियाबाद से सपा प्रत्याशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज- होली मिलन समारोह के दौरान बगैर अनुमति जनसभा करने का मामला

गाज़ियाबादMar 18, 2019 / 12:13 pm

lokesh verma

लोकसभा चुनावः सपा प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज, मुन्नी ने कहा- भाजपा के इशारे पर हुर्इ कार्रवार्इ

गाजियाबाद. समाजवादी पार्टी के गाजियाबाद से लोकसभा उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार उर्फ मुन्नी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज की गर्इ है। मुन्नी पर पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति एक होली मिलन समारोह में चुनावी भाषण दिया है। वहीं इस मामले में सपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी का कहना है कि होली मिलन समारोह में जाना कोर्इ गुनाह नहीं है। उनके खिलाफ भाजपा के इशारे पर रिपोर्ट दर्ज की गर्इ है।
यह भी पढ़ें

उर्दू गेट तोड़ने पर फंसी योगी सरकार, हार्इकोर्ट के सवालों का जवाब देने में छूट सकते हैं पसीने

बता दें कि रविवार को इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-11 में प्रशासन की अनुमति के बगैर एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में पहुंचे सपा-बसपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी भी पहुंचे आैर उन्होंने मंच से चुनावी भाषण भी दिया। इंदिरापुरम के थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड कि आेर से सुरेंद्र कुमार मुन्नी के साथ होली मिलन समारोह के आयोजनकर्ता जीबी शर्मा, जयचंद शर्मा, अशोक शर्मा आैर विजय भारद्वाज के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की रिपोर्ट दर्ज करार्इ है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उनके खिलाफ कार्रवार्इ की जाएगी।
यह भी पढ़ें

आजम खान की जान का खतरा, चुनाव आयोग से मांगी जेड श्रेणी की सुरक्षा

उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के दौरा बगैर अनुमित के सभा नहीं की जा सकती है। इसी तरह साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला में कैलाशवती इंटर कॉलेज के पास भी बिना अनुमति कुछ लोगों ने सभा की है। यहां भी फ्लाइंग स्क्वायड की तहरीर पर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने सच्चिदानंद परमेश्वर स्वामी महाराज, सुरेंद्र भारती, विनोद अकेला, राकेश तिवारी, मिंटू सिंह व राम ध्यान के खिलाफ नामजद आैर 12 अज्ञात के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
वहीं इस मामले में सपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने कहा कि उन्होंने होली मिलन समारोह में जाकर कोर्इ गुनाह नहीं किया है। उनके खिलाफ भाजपा भाजपा के इशारे पर रिपोर्ट दर्ज करार्इ गर्इ है।
यह भी पढ़ें

मदरसों में पढ़ने वाले देशभर के हजारों छात्र लोकसभा चुनाव में नहीं करेंगे मतदान, हैरान कर देगी वजह

Hindi News / Ghaziabad / लोकसभा चुनावः सपा प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज, मुन्नी ने कहा- भाजपा के इशारे पर हुर्इ कार्रवार्इ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.