गाज़ियाबाद

Holi 2019: होली पर घर जाने वालों को लगा बड़ा झटका, ये ट्रेनें 31 मार्च तक नहीं चलेंगी

इस साल 2019 में होलिका दहन 20 मार्च यानी बुधवार को होगा

गाज़ियाबादFeb 09, 2019 / 10:33 am

sharad asthana

Holi 2019: होली पर घर जाने वालों को लगा बड़ा झटका, ये ट्रेनें 31 मार्च तक नहीं चलेंगी

गाजियाबाद। अब करीब डेढ़ माह बाद होली का रंगारंग त्‍यौहार मनाया जाएगा। इसके लिए गाजियाबाद व एनसीआर में रह रहे पूर्वांचल के लोगों ने वापसी की प्‍लानिंग शुरू कर दी है। लेकिन भारतीय रेलवे ने उन्‍हें जोर का झटका देते हुए कई ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें

अब बच्चे आपको बताएंगे क्या है ‘बैड टच’ और ‘गुड टच’, देखें वीडियो

20 मार्च को है होलिका दहन

आपको बता दें क‍ि इस साल 2019 में होलिका दहन 20 मार्च यानी बुधवार को होगा। मतलब 20 मार्च को होली जलेगी। इसके अगले दिन 21 मार्च 2019 यानी गुरुवार को दुल्‍हेंडी यानी रंग खेला जाएगा। इसको देखते हुए गाजियाबाद व नोएडा समेत पूरे एनसीआर में रह रहे पूर्वांचल के लोगों ने चार माह पहले ही रिजर्वेशन कराने शुरू कर दिए थे। कई लोग अब भी रिजर्वेशन कराने के लिए सिस्‍टम के सामने बैठे हैं। वहीं, रेलवे ने होली पर घर जाने की चाहत रखने वालों को जोर का झटका दिया है।
यह भी पढ़ें

यह बाॅलीवुड अभिनेत्री इस सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहती, इसके पीछे हैं ये खास वजहें

31 मार्च तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

रेलवे ने जनता, गोमती, डबल डेकर, फरक्का, आम्रपाली और बरौनी एक्सप्रेस समेत ढाई दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को 15 फरवरी तक कैंसल किया था। अब ये ट्रेनें 31 मार्च तक नहीं चलेंगी। इनका निरस्‍तीकरण 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। इसकी वजह मौसम को बताया जा रहा है। कोहरे की वजह से इन ट्रेनों को रद्द किया गया था। ट्रेनों के रद्द रहने से अब होली का त्‍योहार घर पर मनाने वाले लोगों को कुछ और विकल्‍प देखना पड़ेगा।

Hindi News / Ghaziabad / Holi 2019: होली पर घर जाने वालों को लगा बड़ा झटका, ये ट्रेनें 31 मार्च तक नहीं चलेंगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.