यह भी पढ़ें
पालतू पशु ले जा रहे थे, कटान का आरोप लगाकर जमकर की पिटार्इ
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 12 बजे यूपी नंबर की एक डग्गामार बस दिल्ली से खटीमा के लिए चली। इस बस के चालक ने गढ़मुक्तेश्वर में टोल बचाने और तलाशी से बचने के चक्कर में स्याना मार्ग से ब्रजघाट के रास्ते बस निकाली और जब बस थाना बहादुरगढ़ के सलारपुर गांव के पास पहुंची तो इसमें शॉर्टसर्किट की वजह से आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर ने बस रोक दी। रात के समय बस में काफी यात्री सो रहे थे जो कि आग देखकर जाग गए और बस में भगदड़ मच गई। वहीं बस में सिर्फ एक ही गेट होने के कारण लोगों को निकलने में काफी दिक्कत भी हुई। जबकि कई यात्री खिडकी तोड़कर बाहर निकले जिसमें कई लोग घायल हो गए। वहीं इस हादसे में एक युवक बस के अंदर ही फंस गया जिसकी जलकर दर्दनाक मौत हो गई। यह भी पढ़ें : रिश्ते के ममेरे देवर ने अपने दोस्तों के साथ भाभी से किया दुष्कर्म, थाने पहुंची पीड़िता फॉरेंसिक टीम कर रही जांच बस में आग लगने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग बुझने के बाद जब बस की तालाशी ली गई तो उसमें एक व्यक्ति के शव के अवशेष मिले। जिसके बाद पुलिस ने शव के अवशेषों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस पूरी घटना की जांच करने के लिए फॉरेंसिक टीम भी जुट गई है। इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मलकीत सिंह लाडी निवासी गांव बिजरी थाना सितारगंज,उधम सिंह नगर के रूप में हुई है।