वीडियो में दिख रहा ये नज़ारा है जनपद बुलंदशहर में खाकी की ओर से क़ानून का राज कायम करने की। इस वीडियो में भ्रष्ट खुलेआम बता रहे हैं कि अगर एआरटीओ ओवरलोड वाहन पकड़ता है या वाहनों पर सीज़ की कार्रवाई करता है, तो ऐसे वक्त में ख़ाकी ही उनके काम आती है। वो भी महज 100-200 रुपये लेकर, जो इस मददके बदले इनका अधिकार है। साथ ही ये पुलिसकर्मी चालक को चेतावनी भी दे दिख रहे हैं कि अगर इस रास्ते से निकलना होगा तो एंट्री के नाम पर इनकी उगाही का सामना करना पड़ेगा।
दरसल ये वीडियो बुलन्दशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल 100 की 2105 पीसीआर का है। पीड़ित ने अपने साथी से वीडियो को बनवाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है,लेकिन जनपद पुलिस प्रमुख के संज्ञान में वीडिओ आया तो उन्होंने वीडिओ की पुष्टि करा दोनों ही सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।