पुलिस ऐसे पहुंचे आरोपी युवक तक
साहिबाबाद की रहने वाले बीकॉम की छात्रा ने थाने में जाकर पुलिस को बताया था कि कुछ दिन पहले उसे इंस्ट्राग्राम अकाउंट से अश्लील वीडियो पोस्ट की गई। पता चला कि किसी ने उसका अकाउंट हैक कर लिया है और उससे आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहा है। आरोपी युवक बदनाम करने की धमकी देकर छात्रा से रंगदारी भी मांग रहा था। इस तरह पुलिस काे इस युवक के बारे में पता चला और इसकी तलाश शुरू हुई।
साहिबाबाद की रहने वाले बीकॉम की छात्रा ने थाने में जाकर पुलिस को बताया था कि कुछ दिन पहले उसे इंस्ट्राग्राम अकाउंट से अश्लील वीडियो पोस्ट की गई। पता चला कि किसी ने उसका अकाउंट हैक कर लिया है और उससे आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहा है। आरोपी युवक बदनाम करने की धमकी देकर छात्रा से रंगदारी भी मांग रहा था। इस तरह पुलिस काे इस युवक के बारे में पता चला और इसकी तलाश शुरू हुई।
ऐसे हुए गिरफ्तारी गाजियाबाद पुलिस ने यह मामला साइबर सेल को सौंप दिया। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता लगा कि कैसरगंज बहराइच का रहने वाला मोहम्मद शाद 19 वर्षीय नीट का छात्र है जोकि इंस्टाग्राम हैक कर लड़कियों को ब्लैकमेल करने का कार्य करता है। अब तक यह करीब 50 लड़कियों के इंस्टाग्राम हैक कर चुका है। पुलिस ने इसे मोहन नगर से गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह लड़कियों को लिंक भेजता था, उसके बाद उनकी आईडी पासवर्ड हैक कर लेता था। उसके बाद अश्लील फोटो डालने के एवज में रंगदारी मांगा करता था और अभी तक करीब 50 लड़कियों को यह अपना शिकार बना चुका है।