गाज़ियाबाद

दलितों को रिझाने के लिए भाजपा ने बनाया नया प्लान

कैराना और नूरपुर में दलित वोट नहीं मिलने से बढ़ी भाजपा की बेचैनी

गाज़ियाबादJun 20, 2018 / 04:11 pm

Iftekhar

दलितों को रिझाने के लिए भाजपा ने बनाया नया प्लान, बसपा में मची खलबली

गाजियाबाद. गोरखपुर, फूलपुर, नूरपुर और कैराना उपचुनाव में मिली हार के बाद भाजपा ने दलित समाज को रिझाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। दलितों को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा ने 2019 से पहले अपने सभी विधायकों और सांसदों को दलितों के घर दस्तक देने की सलाह दी है। दरअसल, बसपा,सपा और रालोद की नजदीकी ने भाजपा नेताओं की नींद उड़ा रखी है। हालात ये है कि कई भाजपा नेता अभी से बसपा में खूदने की फिराक में हैं।

यह भी पढेंः कश्मीर से आजाद होकर लौटे यूपी के युवकों ने बताई पत्थरबाजी की सच्चाई तो पुलिस के भी उड़ गए होश

यूपी में महागठबंधन बन जाने के बाद भाजपा की चुनौती भी बढ़ गई है। सपा-बसपा के अलग-अलग चुनाव लड़ने पर जहां 31-35 प्रतिशत मत हासिल करने वाला उम्मीदवार जीत जाता था। वहीं, इस बार भाजपा को डर सताने लगा है। दरअसल, गठबंधन के बाद अब भाजपा को जीतने के लिए 50 प्रतिशत से ज्यादा मत हासिल करने पड़ेंगे। यही वजह है कि सोमवार को मुख्यमंत्री के गाजियाबाद दौड़े के दौरान भाजपा के संगठन के अहम ओहदेदारों ने सांसदों को मत्र दिया कि 2019 में कुर्सी बचाने के लिए कुल मतदान का 50 प्रतिशत हासिल करने होंगे।

यह भी पढ़ेंः UP पुलिस भर्ती परीक्षा में STF के हत्थे चढ़े कई मुन्ना भाई, नकल का तरीका जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

इस बैठक में मौजूद भाजपा के मुरादाबाद मंडल के विधायकों और सांसदों ने बैठक का ब्यौरा देते हुए बताया कि करीब ढाई घंटे तक चली बैठक 2019 से जुड़ी चिंताओं तक ही सीमित रही। इन नेताओं ने बताया कि बैठक में ज्यादातर वक्त मुख्यमंत्री ही बोलते रहे। बकी बचे समय में प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल,राष्ट्रीय सहमंत्री संगठन शिव प्रकाश ने लिया।

यह भी पढ़ेंः BJP-PDP गठबंधन टूटने पर इस कांग्रेसी दिग्गज ने कही ऐसी बात कि भाजपा में मच गई खलबली

इस बैठक की खास बात ये रही कि यहा संघ की बौद्धिक जैसा नजारा दिखा। यानी यहां विधायकों और सांसदों को ज्ञान तो दिया गया, लेकिन उनका सुझाव नहीं लिया गया। उन नेताओं को बताया गया कि दलितों के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं के बाद भी दलितों का साथ भाजपा को नहीं मिल रहा है। इस बैठक में नेताओं को यह सीख दी गई कि दलितों को किसी भी तरह यह यकीन दिलाया जाए कि भाजपा ही उनकी हितैषी पार्टी है। इस मौके पर ग्राम स्वराज अभियान से लेकर 21 लाख दलित छात्रों को स्कॉलरशिप देने के फैसले का भी प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही सासंदों को घुट्टी पिलाई गई कि दलितों के घर-घर जाकर उन्हें समझाएं और उनके लिए चलाई गई तमाम योजनाओं के बारे में उन्हें बताएं। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं से वंचित दलितों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।

Hindi News / Ghaziabad / दलितों को रिझाने के लिए भाजपा ने बनाया नया प्लान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.