गाज़ियाबाद

चुनाव के बीच इस मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपा विधायक

चुनाव के बीच अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपा विधायक
अवैध खनन के खिलाफ भाजपा विधायक ने रात में मारा छापा
अवैध खनन रुकने तक धरने पर बैठे रहने का विधायक नंद किशोर गुर्जर का ऐलान

गाज़ियाबादMay 13, 2019 / 12:18 pm

Iftekhar

चुनाव के बीच इस मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैंठे भाजपा विधायक

गाजियाबाद. लोनी क्षेत्र से भाजपा विधायक को अपनी ही सरकार में खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए धरने पर बैठना पड़ गया है। देर रात भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने यमुना तट पर छापा मारा। इस दौरान विधायक की गाड़ियों को भी रोक लिया गया। जैसे-तैसे कर विधायक अपनी गाड़ी वहां से निकाल कर दूसरे रास्ते से जाने लगे तो इस दौरान खनन माफियाओं के एक शख्स ने उन पर फायरिंग भी की। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचित किया गया । गाजियाबाद के एसएसपी से शिकायत किए जाने के बाद पुलिस मौके पर मौजूद है। वहीं, इसके बाद खनन माफिया मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: दिल्ली समेत इन स्टेशनों पर आज के लिए जैश ने दे रखी है आतंकी हमले की धमकी, सफर में रहे सावधान

हालांकि, गोली चलाने वाले राहुल नाम के एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है । उससे खनन माफियाओं के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। खनन माफियाओं की मशीनें और ट्रक और नाव भी मौके पर ही खड़ी हुई है। आश्चर्य की बात यह है कि जिस वक्त भाजपा विधायक छापा मारने गए, उसके बाद से अब तक वह वहीं मौजूद हैं। खनन माफियाओं और इन से मिलीभगत कर खनन कराने वाले भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर वह अपने कुछ साथियों के साथ धरने पर भी बैठ गए हैं।

यह भी पढ़ें: श्रद्धालुओं को मौत के घाट उतारने के लिए कुख्यात छोटा हरिद्वार’ में फिर एक यूवक की डूबकर मौत

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए भाजपा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि पिछले काफी समय से इस इलाके में यमुना के अंदर अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। इसकी शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से की जा चुकी है। इसके अलावा उन्होंने खुद भी एक बार यहां छापा मारकर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जिला अधिकारी को भी इसकी रिपोर्ट दी थी। इसके बाद उनके ऊपर कार्रवाई किए जाने के आदेश भी दिए गए थे, लेकिन उसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। अब फिर से यहां धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि जमुना के बीच धार में पोकलेन एवं बड़ी मशीनों के द्वारा नाव लगाकर यमुना की बीच धार में करीब 40 फीट गहराई में खनन किया जा रहा है। इसकी शिकायत जब इन को मिली तो देर रात भाजपा विधायक खुद मौके पर पहुंचे, जब भाजपा विधायक जा रहे थे तो उन्हें बीच में ही खनन माफियाओं के लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया । उनकी गाड़ी के आगे ट्रैक्टर ट्रॉली लगा दी गई । जब उन्होंने निकलने का प्रयास किया तो इस दौरान फायरिंग भी की गई। उन्होंने कहा कि यह फायरिंग उन्हें डराने के लिए की गई। या उन्हें जान से मारने के लिए की गई है। इस बात को साफ नहीं किया जा सकता ।

चिलचिती गर्मी में रोजा रखने के लिए सेहरी और इफ्तार के इस मजहबी तरीके को आधुनिक डाइटिशियन ने भी सराहा

विधायक ने कहा कि यह खनन अधिकारी और कुछ प्रशासनिक अधिकारी बसपा और सपा के कार्यकाल के यहां मौजूद हैं, जो कि उनके एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं । सरकार को बदनाम करने का भी कार्य कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि वह अपनी सरकार को किसी भी कीमत पर बदनाम नहीं होने देंगे और जब तक इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती वह अपने समर्थकों के साथ यहीं बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कर के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई कराने की मांग करेंगे।

Hindi News / Ghaziabad / चुनाव के बीच इस मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपा विधायक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.