क्या है पूरा मामला?
ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट ने आठ सितम्बर को आदेश जारी किया कि 12 सितंबर के सुबह 7 बजे से रात के 10 बजे तक अंबेडकर रोड पर ई-रिक्शा का संचालन बंद रहेगा। पुलिस ने शहर में जाम और यातायात को सुचारु ढंग से चलाने का हवाला देते हुए इस आदेश को जारी किया। आदेश के विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने विरोध किया और ज्ञापन सौंपा।बीजेपी विधायक ने क्या कहा?
Ghaziabad के लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रिक्शा चालकों को सौगात दी कि वो ई-रिक्शा चलाकर अपना घर चला सकते हैं। इससे प्रदुषण भी कम होगा और चालकों का सेहत भी ठीक रहेगा। ई-रिक्शा चलाक एकतरफा मोदी जी को वोट करने लगे।” यह भी पढ़ें