यह भी पढ़ें
बड़ी खबर: सिपाहियों की हत्या कर फरार होने वाले ढाई लाख के एक इनामी को अमरोहा पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर
इस मामले में एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष डॉ. बीएस तोमर शनिवार देर रात थाना मसूरी इलाके के पीपल दूधिया गांव स्थित अपना क्लिनिक बंद कर पान की दुकान पर खड़े थे। इसी बीच कार और स्कूटी सवार अज्ञात बदमाश मौके पर पहुंचे और डॉ. बीएस तोमर पर अधाधुंध गोलियां चलाते हुए फरार हो गए। गोली लगने से तोमर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। एसपी देहात का कहना है कि बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह भी पढ़ें
VIDEO: मस्जिद में इमाम के पद को लेकर दो पक्षों में हो गयी फायरिंग
उधर, डॉ. बीएस तोमर के भाई देवेंद्र ने बताया कि उनके भाई की या उनकी किसी से भी किसी तरह की कोई रंजिश नहीं है। अभी तक मामला राजनीतिक द्वेष का लग रहा है। उन्होंने बताया कि उनके भाई के क्लीनिक पर ही उनका क्षेत्रीय कार्यालय है। वह रात के वक्त क्लीनिक बंद कर पान की दुकान पर खड़े हुए थे। अचानक बदमाश आए और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। भाजपा के मंडल अध्यक्ष डॉ. बीएस तोमर की हत्या के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं लोगों में स्थानीय भाजपा नेता की सरेआम हत्या से बेहद गुस्सा भरा है। UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..