ये भी पढ़ें: राशिफल 13 जुलाईः आज इन राशि वालाें काे हर कदम पर मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए कैसा रहने वाला है आपका दिन BJP के फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले विनीत शारदा एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर संबोधित करते हुए हिंदुओं की संख्या को लेकर सलाह देते-देते विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को पांच-पांच बच्चे पैदा करने चाहिए, मुसलमान कहता है मैं एक मेरी तीन मेरे 18, हिंदू कहता है हम दो हमारा एक, लेकिन अब यह नहीं चलेगा कम से कम 5 बच्चे हिंदुओं को पैदा करने चाहिए।इस दौरान सरकार से अपील करते हुए कहा कि देश में जनसंख्या को लेकर कानून बनना चाहिए उसमें चाहे हिंदू हों या मुसलमान। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि जिसके दो से ज्यादा बच्चे हैं उनका वोटर ID कार्ड खत्म कर देना चाहिए और उनके मिलने वाली सारी सरकारी सुख सुविधाएं खत्म कर दी जाएं।
ये भी पढ़ें: युवक की मौत से नाराज परिजनों ने पुलिस पर किए पथराव, 150 लोगों के खिलाफ इस आरोप में मुकद्दमा दर्ज
विनीत शारदा यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तब इन की जनसंख्या कितनी थी और आज यह 25 करोड़ हैं। चाइना ने भी एक बच्चे को लेकर कानून बनाया था जो उनको वापस लेना पड़ा था। इसलिए हम चाहते हैं हमारा देश बूढ़ा देश ना रहे युवा देश रहे।
विनीत शारदा यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तब इन की जनसंख्या कितनी थी और आज यह 25 करोड़ हैं। चाइना ने भी एक बच्चे को लेकर कानून बनाया था जो उनको वापस लेना पड़ा था। इसलिए हम चाहते हैं हमारा देश बूढ़ा देश ना रहे युवा देश रहे।