गाज़ियाबाद

मास्क लगाने काे कहा ताे भाजपा नेता ने सेल्समैन काे दाैड़ा-दाैड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल

पेट्रोल पंप की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैदभाजपा का स्थानीय नेता बताया जा रहा आराेपी

गाज़ियाबादJul 26, 2020 / 06:04 pm

shivmani tyagi

viral video

गाजियाबाद ( ghazibad news Hindi ) नेशनल हाइवे 58 पर मुरादनगर के पास स्थित एक सीएनजी पंप ( CNG Pump) पर सेल्समैन काे दाैड़ा-दाैड़ाकर पीटे जाने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि सेल्समैन ने सीएनजी लेने आए भाजपा नेता को मुंह पर मास्क लगाने काे ताे इस पर नेताजी काे गुस्सा आ गया। इतनी सी बात पर सेल्समैन की पिटाई कर दी। नेताजी ने हाथ उठाया ताे कार में बैठे अन्य युवक भी बाहर आ गए और सेल्समैन काे दाैड़ा-दाैड़ाकर पीटा।
यह भी पढ़ें

पुलिस को गांव में आने पर गोली मारने की धमकी देने वाला का हुआ बुरा हाल, वीडियो वायरल होने पर SSP ने सिखाया सबक

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हाे गई थी जाे अब साेशल मीडिया पर वायरल हाे रही है। सेल्समैन काे पिटता हुआ देख पंप पर भीड़ इकट्ठा हाे गई। इकट्टठा हुए लोगों ने एक हमलावर युवक काे पकड़ लिया और पुलिस काे बुला लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए युवक काे गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इसके साथियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि, जिस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है वह भाजपा के युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं है।
यह भी पढ़ें

PAK सेना को चटा दी थी धूल

जानकारी के मुताबिक मुरादनगर नेशनल हाईवे 58 पर स्थित सीएनजी पंप पर कुछ युवक अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए आए थे। जो बिना मास्क लगाए थे। वहां पर तैनात गार्ड ने उन युवकों से मास्क लगाए जाने की बात कही लेकिन युवकों ने इसे अपनी शान में गुस्ताखी माना और सेल्समैन के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट करने वाले आरोपी मोनू त्यागी और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मोनू त्यागी भाजपा युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष भी है। हालांकि भाजपा के नेताओं ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें

प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, पूरा मामला जानकर भन्ना जाएगा सिर

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि थाना मुरादनगर क्षेत्र स्थित सीएनजी पंप पर पुलिस को झगड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर मौके पर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस के खंगाला। रिकार्डिंग में कुछ युवकों द्वारा गार्ड के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई। इस आधार पर मोनू त्यागी नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और उसके अन्यथा साथियों की भी तलाश की जा रही है।

Hindi News / Ghaziabad / मास्क लगाने काे कहा ताे भाजपा नेता ने सेल्समैन काे दाैड़ा-दाैड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.