गाज़ियाबाद

शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे युवक, अचानक सामने आ गई बाइक, फिर दिखा खौफनाक मंजर

Highlights:
-चारों को हिरासत में लिया गया
-गाड़ी से शराब की बोतल बरामद
-घायल की हालत गंभीर

गाज़ियाबादJun 18, 2020 / 12:48 pm

Rahul Chauhan

गाजियाबाद। जनपद के थाना कवि नगर इलाके में शराब के नशे में धुत्त कार चालक ने एक बाइक सवार को रौंद डाला। जैसे ही यह हादसा हुआ तो मौके पर मौजूद लोगों ने कार में सवार चार युवकों को पकड़ लिया और आनन फानन में स्थानीय पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था मे युवक को अस्पताल पहुंचाया और कार को कब्जे लेते हुए कार में सवार चारों युवकों को हिरासत में ले लिया।फिलहाल घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

3 साल के घायल बच्चे को लेकर 6 अस्पतालों में भटकता रहा बेबस पिता, Delhi में मिला इलाज

जानकारी के अनुसार देेेर रात थाना कवि नगर इलाके में नशे में धुत एक होंडा सिटी कार में सवार चार युवकों के द्वारा बाइक सवार को रौंद दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक करीब 10 फीट ऊपर उछल गया और कार के ही शीशे पर आ गिरा। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही यह भयानक हादसा हुआ तो मौके पर खड़े लोगों ने घायल युवक को उठाया और कार में सवार चारों युवकों को पकड़ लिया। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया और गाड़ी को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। उधर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने गाड़ी से शराब की बोतल भी बरामद की है। युवकों का मेडिकल परीक्षण कराया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई।
यह भी पढ़ें

युवतियों संग अश्लील फोटो खींचकर करते थे ब्लैकमेल, पीड़ित की बात सुनकर पुलिस भी रह गई दंग

//www.dailymotion.com/embed/video/x7uj7rb?autoplay=1?feature=oembed
मामले की जानकारी देते हुए थाना कवि नगर के थाना अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने बताया कि एक होंडा सिटी कार में सवार चार युवकों के द्वारा एक बाइक सवार को टक्कर मार दी गई। जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार चारों युवकों को पकड़ लिया गया है। उनकी कार से शराब की बोतल भी बरामद हुई है। पकड़े गए सभी युवकों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जो कि नशे में पाए गए हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Ghaziabad / शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे युवक, अचानक सामने आ गई बाइक, फिर दिखा खौफनाक मंजर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.