यह भी पढ़ें
3 साल के घायल बच्चे को लेकर 6 अस्पतालों में भटकता रहा बेबस पिता, Delhi में मिला इलाज
जानकारी के अनुसार देेेर रात थाना कवि नगर इलाके में नशे में धुत एक होंडा सिटी कार में सवार चार युवकों के द्वारा बाइक सवार को रौंद दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक करीब 10 फीट ऊपर उछल गया और कार के ही शीशे पर आ गिरा। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही यह भयानक हादसा हुआ तो मौके पर खड़े लोगों ने घायल युवक को उठाया और कार में सवार चारों युवकों को पकड़ लिया। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया और गाड़ी को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। उधर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने गाड़ी से शराब की बोतल भी बरामद की है। युवकों का मेडिकल परीक्षण कराया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई।
यह भी पढ़ें