गाज़ियाबाद

यूपी में मिल रही दिल्ली से बेहद सस्ती शराब और बीयर, देखें प्रमुख ब्रांड की रेट लिस्ट और अंतर

Highlights- करीबन दोगुने हुई सभी ब्रांड की शराब, बीयर के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि
– यूपी से दिल्ली में शराब की तस्करी का खतरा भी बढ़ा
– शराब ठेकों पर 700 पुलिसकर्मियों के साथ 3 हजार वालंटियर्स तैनात

गाज़ियाबादMay 06, 2020 / 10:50 am

lokesh verma

गाजियाबाद. यह पहली बार है जब यूपी में दिल्ली से काफी सस्ती दरों पर शराब बिक रही है। बता दें कि अभी तक दिल्ली और हरियाणा में यूपी से सस्ती शराब मिलती थी, लेकिन अब इसका उल्टा हो गया है। मंगलवार से दिल्ली सरकार ने शराब की कीमतों पर 70 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है, जिसके चलते यूपी से दिल्ली में शराब की तस्करी का खतरा भी बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में चोरी छुपे चल रहा था सैलून, निकला कोरोना पॉजिटिव

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना टैक्स लगाने की वजह से शराब के दाम बहुत बढ़ गए हैं। इसलिए अब तस्करी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। इसको जिला प्रशासन ने शराब की तस्करी को रोकने के लिए पहले से ही टीम को सक्रिय कर दिया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि किसी भी कीमत पर शराब तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें गाजियाबाद में शराब ठेकों पर 700 पुलिसकर्मियों के साथ 3 हजार वालंटियर्स को लगाया गया है।
बता दें कि लॉकडाउन के बीच शराब दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना समेत कई नियम लागू किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद न तो लोग मानने को तैयार हैं और न ही पुलिस प्रशासन करवा पा रहा है। यही वजह है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर अकेले मंगलवार को पुलिस ने 462 दुकानों को यैलो कार्ड जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कई शराब की दुकानें भी शामिल हैं। केवल दो दिन में गाजियाबाद पुलिस 867 दुकानदारों को यैलो कार्ड जारी कर चुकी है। नियमानुसार दो बार यैलो कार्ड जारी होने पर केस दर्ज किया जाएगा।
शराब और बीयर के रेट

ब्रांड———गाजियाबाद—-दिल्ली

एंटीक्विटी———900—–1530

मैकडावल-1——-540——629

ऑफिसर्स चॉइस—540—–629

ब्लेंडर्स प्राइड——–880—–1275

रॉयल चैलेंज———620—–765

रॉयल स्टैग———-630——765

100 पाइपर्स———2200—–3400

8 पीएम————–420——-850

ब्लैक डॉग————1450——2465

शिवास रीगल———3800—–4760
बीयर——————110——-187

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने मचाई तबाही, दो दुकानों को तोड़ते हुए मकान में घुसा, तीन की हालत गंभीर

Hindi News / Ghaziabad / यूपी में मिल रही दिल्ली से बेहद सस्ती शराब और बीयर, देखें प्रमुख ब्रांड की रेट लिस्ट और अंतर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.