गाज़ियाबाद

भारत बंदः यूपी के इस शहर में कांग्रेस के साथ सीपीआईएम ने भी मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

गाजियाबाद में सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने मोदी और योगी का पुतला फूंका

गाज़ियाबादSep 10, 2018 / 04:33 pm

Iftekhar

भारत बंदः यूपी के इस शहर में भारत बंद के दौरान इस नजारे को देखकर सहमे भाजपाई

गाजियाबाद. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों द्वारा भारत बंद अभियान को लेकर सोमवार को गाजियाबाद शहर की तमाम सड़कों पर कांग्रेसी और उसके सहयोगी दलों के कार्यकर्ता खुली दुकानों को बंद कराते हुए नजर आए । इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए उसके खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए। वहीं, गाजियाबाद में सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकर मोदी का पुतला फूंका। बड़ी संख्या में सीपीआईएम के कार्यकर्ता अंबेडकर रोड पर जुलूस निकालते हुए दिखाई दिए । हालांकि, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा । इस दौरान सड़क पर लंबा जाम भी लग गया । पुलिस की मौजूदगी में ही सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने मोदी और योगी का अंबेडकर रोड स्थित मालीवाड़ा चौक पर पुतला फूंक दिया। सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है चारों तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है । बदमाशों के हौसले खासे बुलंद हैं। आए दिन तमाम तरह की वारदातें हो रही हैं। बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में इधर-उधर भाग रहा है । महिलाओं की रसोई गैस से लेकर तमाम राशन महंगा हो गया है । डीजल पेट्रोल के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं, जिसके चलते आम जनता पूरी तरह त्रस्त है ।

 

प्रदर्शन कर रहे सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस द्वारा चलाए गए भारत बंद अभियान को कामयाब बनाने के लिए सीपीआईएम के कार्यकर्ता भी इसमें पूरी तरह शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस दिशा में कोई एक्शन नहीं लिया तो जल्द ही सीपीआईएम के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे । उन्होंने कहा कि यदि लोगों की भलाई के लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ेगा तो सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं इससे भी पीछे नहीं हटेंगे और आने वाले चुनाव में किसी भी तरह मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करके रहेंगे। हालांकि, सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी और योगी का पुतला फूंकते जाने के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझा कर वहां से वापस भेजा और सड़क पर लगे भीषण जाम को खुलवाया गया।

Hindi News / Ghaziabad / भारत बंदः यूपी के इस शहर में कांग्रेस के साथ सीपीआईएम ने भी मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.