साहिबाबाद साइट 4 औद्योगिक क्षेत्र में चाईनीज मोबाइल फोन व एलईडी एसेंबल करने वाली कंपनी बीजीएम टेली कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 1000 मजदूरों को नौकरी से निकाल दिया। कंपनी से निष्कासित मजदूरों से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी में तकरीबन 400 मजदूर पिछले तीन वर्षों से काम कर रहे हैं, वहीं लगभग 600 मजदूर एक से डेढ़ साल से कंपनी में कार्यरत हैं। कंपनी सभी मजदूरों को 6815 वेतन प्रति माह देती है, जबकि वह मजदूरों से 11 से 12 घंटे कार्य करवाती है और महीने में किसी भी प्रकार की कोई छुट्टी नहीं देती है। वहीं, कंपनी में किसी भी मजदूर को ईएसआई पीएफ की सुविधा भी नहीं दी जाती है। इन्हीं सब बातों को लेकर मजदूरों ने संगठित होकर मैनेजमेंट से अपना वेतन बढ़ाने की कई बार मांग की।