15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाईनीज मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने निकाले एक हजार कर्मचारी

कर्मचारियों का आरोप- कंपनी तीन साल से कर रही श्रमकानून का उल्लंघन

2 min read
Google source verification

image

sharad asthana

Jul 27, 2017

ghaziabad

ghaziabad

गाजियाबाद।
साहिबाबाद साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीजीएम टेली कम्युनिकेशन कंपनी ने बिना नोटिस के एक हजार मजदूरों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी में कार्यरत मजदूरों का आरोप है कि मैनेजमेंट पिछले तीन वर्षों से श्रम कानूनों का जमकर उल्लंघन कर रही है। कंपनी में न तो श्रम कानून के मुताबिक मजदूरों को वेतन दिया जा रहा है और न ही ईएसआई और पीएफ की सुविधा मजदूरों को दी जा रही है। मजदूर श्रम कानून के मुताबिक वेतन बढ़ाने की मांग लगातार मैनेजमेंट से कर रहे थे, इसी कारण से मैनेजमेंट ने सभी मजदूरों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया।




साहिबाबाद साइट 4 औद्योगिक क्षेत्र में चाईनीज मोबाइल फोन व एलईडी एसेंबल करने वाली कंपनी बीजीएम टेली कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 1000 मजदूरों को नौकरी से निकाल दिया। कंपनी से निष्कासित मजदूरों से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी में तकरीबन 400 मजदूर पिछले तीन वर्षों से काम कर रहे हैं, वहीं लगभग 600 मजदूर एक से डेढ़ साल से कंपनी में कार्यरत हैं। कंपनी सभी मजदूरों को 6815 वेतन प्रति माह देती है, जबकि वह मजदूरों से 11 से 12 घंटे कार्य करवाती है और महीने में किसी भी प्रकार की कोई छुट्टी नहीं देती है। वहीं, कंपनी में किसी भी मजदूर को ईएसआई पीएफ की सुविधा भी नहीं दी जाती है। इन्हीं सब बातों को लेकर मजदूरों ने संगठित होकर मैनेजमेंट से अपना वेतन बढ़ाने की कई बार मांग की।


ऐसे लिया रिजाइन


मजदूरों की तरफ से लगातार वेतन बढ़ाने की मांग पर कार्रवाई करते हुए कंपनी मैनेजमेंट ने सभी मजदूरों से कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा। इसके विषय में मजदूरों ने पूछा तो उनसे कहा गया कि वह अपना रिजाइन दे दें और इस दौरान कंपनी का गेट भी बंद कर दिया गया था। इस बात से भयभीत होकर कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन किया, जिसके बाद थाना लिंक रोड की पुलिस कंपनी पर पहुंच गई और मजदूरों को कंपनी से बाहर निकलवाया। इस मामले की जानकारी के संबंध में जब मैनेजमेंट से फोन करके पूछा गया तो उन्होंने इस संबंध में किसी भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।