यूपी पुलिस का यह ट्रेनी दरोगा स्पा सेंटर से इस तरह ऐंठ रहा था रुपये
साहिबाबाद इलाके के शालीमार गार्डन कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह जब लोग अपने
काम पर जा रहे थे। उसी दौरान लोगों की निगाह इलाके में बनी टंकी की तरफ पड़ी। वहां लोगों को एक अज्ञात युवक की सिर कटी लाश दिखाई दी। जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। कुछ ही देर में यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। स्थानीय लोगों ने ममले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
उधर इस पूरे मामले में एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि थाना साहिबाबाद इलाके की डबल टंकी के पास एक अज्ञात युवक की सिर कटी लाश होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में केकर पोस्टमार्टम के लिए भेज है। लेकिन अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नही हो पाई है। उन्होंने बताया कि मृतक के पास से कोई भी ऐसा सबूत नही मिला है जिससे उसकी पहचान की जा सके। उन्होंने बताया कि युवक की हत्या कर यहां डाला गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।