गाज़ियाबाद

67 लाख के गबन की आराेपी इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को जमानत

67 लाख रुपये गबन के आराेपाें में जेल गई तत्कालीन थाना प्रभारी वह इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह काे काेर्ट से राहत मिली है। काेर्ट ने उन्हे शर्तों पर जमानत दी है। जमानत अवधि में उन्हे काेर्ट के आदेशाें का पालन करना हाेगा।

गाज़ियाबादJul 14, 2020 / 03:48 pm

shivmani tyagi

upp

गाजियाबाद ( latest ghazibad news) थाना लिंक रोड प्रभारी रहते हुए 67 लाख रुपए के गबन के आराेप में जेल गई इंस्पेक्टर लष्मी चौहान समेत चार पुलिसकर्मियों काे 9 महीने बाद कोर्ट से जमानत मिल गई है तीन अभी भी जेल में हैं। लक्ष्मी चौहान पर करीब 70 लाख रुपये के गबन करने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए उनसे करीब 11 लाख रुपये बरामद कर लिए जाने का भी दावा किया था।
यह भी पढ़ें

बुलेट बाइक के शौकीनों को झटका दे रहे थे ये युवक, पुलिस ने किया बुरा हाल

बतादें कि साहिबाबाद क्षेत्र के साईट-4 स्थित सीएमएस इन्फो सिस्टम कम्पनी एटीएम में कैश डालने का काम करती है। कंपनी ने 22 अप्रैल को गाजियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र में काम करने वाली एक कंपनी के एजेंट राजीव सचान के खिलाफ 72 लाख 50 हजार रुपये के गबन का मामला दर्ज कराया था। जांच में यह मामला 3.50 करोड़ रुपए का पाया गया। इस पूरे मामले में थाना लिंक रोड की तत्कालीन थानाध्यक्ष लक्ष्मी चौहान ने एक करोड़ 15 लाख रूपए बरामद किए थे। इसी दौरान नोटों से भरा एक बैग गायब हुआ और थाने की बरामदगी की फर्द में केवल 45 लाख 81 हजार 500 रुपये की ही बरामदगी दिखाई गई।
यह भी पढ़ें

दुनिया का सबसे बड़ा हस्तशिल्प मेला शुरू, स्मृति ईरानी ने किया उद्घाटन, पीएम ने दी बधाई

इसके बाद इस पूरे मामले को लेकर जांच क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार को सौंपी गई। जांच में गड़बड़ी सामने आई और इस मामले में आईजी रेंज आलोक सिंह के निर्देश पर 25 सितंबर 2019 को इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान, दरोगा बच्चू सिंह समेत दाे अन्य पुलिसकर्मी नवीन कुमार व फराज खान व सौरव शर्मा धीरज भारद्वाज, सचिन कुमार सहित कुल 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ करीब 70 लाख रुपए के गबन का मुकदमा दर्ज हुआ। छापेमारी के दौरान पुलिस ने लक्ष्मी चौहान से करीब 11 लाख रुपए की बरामदगी भी कर ली थी। बरामदगी के बाद लक्ष्मी चौहान समेत सभी सात पुलिसकर्मियों को जेल जाना पड़ा था और तभी से यह मामला न्यायालय में चल रहा है। अब लक्ष्मी चौहान समेत चार पुलिसकर्मियों को जमानत मिल गई है।

Hindi News / Ghaziabad / 67 लाख के गबन की आराेपी इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को जमानत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.