गाज़ियाबाद

अवैध कब्जों पर चला ‘बाबा का बुलडोजर’ तो 70 साल से रह रहे 150 परिवारों में बढ़ी बेचैनी

उत्तर प्रदेश में ‘बाबा का बुलडोजर’ लगातार अवैध निर्माणों को ढहा रहा है। इसी कड़ी में गाजियाबाद में भी अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को वसुंधरा जोन के सेक्टर-16 में ग्रीन बेल्ट और फुटपाथ पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

गाज़ियाबादMay 19, 2022 / 04:25 pm

lokesh verma

अवैध कब्जों पर चला ‘बाबा का बुलडोजर’ तो 70 साल से रह रहे 150 परिवारों में बढ़ी बेचैनी।

गाजियाबाद में ‘बाबा का बुलडोजर’ जमकर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर रहा है। नगर निगम की ओर हर जाने में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गाजियाबाद नगर निगम की टीम ने गुरुवार को वसुंधरा जोन के सेक्टर-16 में ग्रीन बेल्ट और फुटपाथ पर लगाए गए जनरेटर के खिलाफ भी कार्रवाई की। जिन लोगों ने ग्रीन बेल्ट पर जनरेटर लगाए हुए थे। वहां से हटाने के साथ 50 -50 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। बता दें कि कैला भट्‌टा क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर बने करीब 150 घरों पर ध्वस्तीकरण का खतरा मंडरा रहा है। वहां 70 साल से अधिक समय से रह रहे लोगों के घरों पर नोटिस चस्पा किए गए थे। बताया जा रहा है कि लोगों की मांग के बाद मामले में जांच चल रही है, जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी।
गाजियाबाद के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि जिले में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिन लोगों ने भी सरकारी जमीनों पर कब्जा किया हुआ है। उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जिन्होंने सड़क के किनारे अवैध कब्जा किया हुआ है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी में वसुंधरा इलाके के सेक्टर-16 में ग्रीन बेल्ट पर बड़ी संख्या में लोगों ने जनरेटर लगाए हुए थे। इसके अलावा फुटपाथ पर भी अवैध कब्जा किया हुआ था। इन सभी जनरेटर लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 – 50 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है और जनरेटर हटाने के लिए 2 दिन का समय दिया गया है।
यह भी पढ़ें- आजम की जमानत पर तजीन फातिमा का बयान, अखिलेश के मदद नहीं करने पर दिया ये जवाब

लगातार जारी रहेगा अभियान

उन्होंने बताया कि फुटपाथ पर कुछ लोगों ने ढाबे खोले हुए हैं। उन्हें भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। इसकी शिकायत निगम को कई बार मिल चुकी थी, लेकिन अब अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत इन्हें पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी इस इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। जहां भी लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- LDA का बड़ा एक्शन, जनता की सुविधा के लिए वीसी अक्षय ने ताज से वापल ली 14 एकड़ जमीन

कैला भट्टा में 150 मकानों को नोटिस मामले में जांच जारी
बता दें कि गाजियाबाद के कैला भट्टा क्षेत्र में रेलवे के जमीन पर बने 150 मकानों पर एक महीने पहले नोटिस चस्पा किए गए हैं। नोटिस मिलने के बाद लोगों ने रेलवे के कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद इस मामले में जांच बिठा दी गई है, लेकिन लोगों को डर है कि कभी भी उनके खिलाफ भी कार्यवाही हो सकती है, क्योंकि जमीन रेलवे की है। लोगों का कहना है कि वह 70 वर्ष से भी ज्यादा समय से यहां रह रहे हैं। उनके पास बिजली कनेक्शन से लेकर आधार कार्ड भी इसी पते के हैं। अगर उन्हें बेघर किया गया तो कहां जाएंगे।

Hindi News / Ghaziabad / अवैध कब्जों पर चला ‘बाबा का बुलडोजर’ तो 70 साल से रह रहे 150 परिवारों में बढ़ी बेचैनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.