यह भी पढ़ें
OMG युवक जेल में फाेन मालखाने में फिर भी अपडेट हाे रही पाेस्ट अब परिजन बैठे धरने पर
वैशाली के क्लीनिक में है डेंटिस्ट मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली युवती वैशाली के एक क्लीनिक में डेंटिस्ट है। वह कविनगर थाना क्षेत्र की एक सोसायटी में रहती है। शनिवार रात को वह अपने घर जाने के लिए काला पत्थर नामक जगह से शेयरिंग ऑटो में बैठी। ऑटो में पहले से तीन लोग बैठे थे। ऑटो ड्राइवर एनएच-24 पर नहीं जाकर दूसरे रूट पर चला गया। इस पर युवती को कुछ खतरा महसूस हुआ तो उसने इसका विरोध किया। इसके बाद ऑटो में बैठे तीन बदमाशों ने उसके हाथ और मुुंह पर कपड़ा बांध दिया। फिर बदमाशों ने चाकू निकालकर उसे डराया और उसके एटीएम कार्ड का पिन पूछ लिया। बदमाशों ने उसके एटीएम कार्ड से 20 हजार रुपये निकाले। बदमाशों ने उसका मोबाइल भी ले लिया। फिर बदमाश उसे अंधेरे में घुमाते रहे और सुनसान जगह पर ऑटो रोक लिया। वहां पर जब बदमाशों ने उससे रेप की कोशिश की तो उसने कहा कि वह गर्भवती है। बदमाशों ने उसका धर्म पूछा और पीटकर ताज हाईवे पर छोड़ दिया। बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद युवती किसी तरह ऑटो बुक कर अपने घर पहुंची। यह भी पढ़ें
सेना की वर्दी में शख्स करने जा रहा था ये काम, जब हुअा खुलासा तो पुलिस के भी उड़ गये होश
युवती ने सुनाई आपबीती युवती के अनुसार, राहुल गार्डन के पास जैसे ही ऑटो गलत रूट पर मुड़ा तो उसने विराेध किया। उसने करीब 15 मिनट तक ऑटो से निकलने की कोशिश की। बदमाशों ने उसे बहुत मारा। एक बदमाश ने तो उसका गला भी दबाया। उसे लगा कि वह उसे मारना चाहते हैं। बदमाशों ने उसके हाथ बांधकर आंखों पर पट्टी बांध दी और एटीएम निकाल लिया। चाकू से डराकर बदमाशों ने उससे पिन भी पूछ लिया। बदमाशों के इरादे उसके साथ गलत काम करने के भी थे। खुद को गर्भवती बताने का झूठ उसके काम आया और बदमाशों ने उसे छोड़ दिया। युवती के मुताबिक, बदमाशों ने उससे धर्म भी पूछा। जब उन्होंने धर्म बताया तो एक बदमाश ने कहा कि तुम हमारे धर्म की हो इसलिए छोड़ रहे हैं। उसने कहा कि इस वारदात के बाद उसने बहुत डरते-डरते अॉटो बुक किया था। यह भी पढ़ें
Breaking: मेरठ में मूर्ति बनाने की फैैक्ट्री में धमाकों के साथ लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, देखें वीडियो
क्या बोले एसएसपी इस मामले में एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल का कहना है कि यह गैंग कुछ दिन से सक्रिय हुआ है। जल्द ही पुलिस टीम बनाकर इस गैंग को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। आपराधिक प्रवृत्ति वाले ऑटो ड्राइवरों की पहचान कर उन्हें बैन किया जाएगा। यह भी पढ़ें
प्रेमिका के महंगे शौक आैर डिमांड बढ़ने पर करने लगे एेसा काम, जानकर चौंक गर्इ पुलिस, मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार- देखें वीडियो
हाल में हुईं कछ वारदातें – फरवरी में परीक्षा देने जा रही छात्रा से ऑटो चालक ने की छेड़छाड़। ऑटो से कूदकर बचाई जान – जनवरी में ऑटो में पुराना बस अड्डे के पास महिला से लूटपाट – गोविंदपुरम में पेट्रोल पंप के पास ऑटों में महिला को लूटा – शास्त्रीनगर में महिला से लूटपाट के बाद छेड़छाड़