यह भी पढ़ें
बड़ा खुलासाः ‘मायावती इतने पैसे लेकर दे रही हैं लोकसभा चुनाव का टिकट’
जानकारी के अनुसार, करीब दो हफ्ते पहले अनीता खन्ना ने करीब दर्जनभर महिलाआें के साथ एसएसपी कार्यालय जाकर कांग्रेस पार्टी की महानगर अध्यक्ष पूजा चड्ढा के विरूद्ध शिकायत दी थी। इसके बाद एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल के आदेश पर थाना सिहानी गेट पुलिस ने केस दर्ज किया था। अनीता खन्ना ने बताया कि जुलाई 2017 में पूजा ने उनसे 1500 प्रतिमाह जमा कराने के लिए कहा था। आरोप है कि पूजा चड्ढा ने सैकड़ों लोगों को इसी तरह झांसा देकर कहा था कि प्रत्येक माह एक लकी ड्रॉ निकलेगा, जिसका नाम चयनित होगा उसे 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके बाद उसे शेष राशि नहीं दी जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया था कि इस लकी ड्रॉ में 100 से अधिक लोग उनके साथ जुड़े हुए हैं। इसमें शामिल जिन लोगों का नाम नहीं निकलेगा, उन्हें 11वें महीने में पूरे 15 हजार रुपये वापस लौटा दिए जाएंगे, लेकिन इसके बाद रुपये नहीं लौटाए गए। यह भी पढ़ें