गाज़ियाबाद

कांग्रेस की ये बड़ी नेता चला रही थी ठगी का गैंग!, खुला राज तो दिल्ली तक मचा हड़कंप, देखें वीडियो-

सैकड़ों लोगों से लकी ड्रॉ के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में गाजियाबाद कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष पर केस दर्ज

गाज़ियाबादJan 16, 2019 / 01:08 pm

lokesh verma

कांग्रेस की ये बड़ी नेता चला रही थी ठगी का गैंग!, खुला राज तो दिल्ली तक मचा हड़कंप

गाजियाबाद. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के गाजियाबाद जिले की महानगर अध्यक्ष पूजा चड्ढा विवादों में फंस गर्इ हैं। उनके खिलाफ सिहानी गेट थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि पूजा चड्ढा ने लकी ड्रॉ के नाम पर सैकड़ों लोगों से कमेटी डलवाई गर्इ थी। उन ये गंभीर आरोप राजनगर एक्सटेंशन की क्लासिक रेजिडेंसी में रहने वाली मानवाधिकार संरक्षण संस्था की समन्वयक अनीता खन्ना की आेर से लगाए गए हैं। पूजा चड्ढा पर आरोप है कि उन्होंने लोगों से लकी ड्रॉ के नाम पर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपयों की ठगी की है। हालांकि इस मामले में पूजा चड्ढा का दावा है कि केस वापस ले लिया गया है। वहीं थाना प्रभारी संजय पांडे का कहना है कि फिलहाल मामला कोर्ट में है।
यह भी पढ़ें

बड़ा खुलासाः ‘मायावती इतने पैसे लेकर दे रही हैं लोकसभा चुनाव का टिकट’

जानकारी के अनुसार, करीब दो हफ्ते पहले अनीता खन्ना ने करीब दर्जनभर महिलाआें के साथ एसएसपी कार्यालय जाकर कांग्रेस पार्टी की महानगर अध्यक्ष पूजा चड्ढा के विरूद्ध शिकायत दी थी। इसके बाद एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल के आदेश पर थाना सिहानी गेट पुलिस ने केस दर्ज किया था। अनीता खन्ना ने बताया कि जुलाई 2017 में पूजा ने उनसे 1500 प्रतिमाह जमा कराने के लिए कहा था। आरोप है कि पूजा चड्ढा ने सैकड़ों लोगों को इसी तरह झांसा देकर कहा था कि प्रत्येक माह एक लकी ड्रॉ निकलेगा, जिसका नाम चयनित होगा उसे 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके बाद उसे शेष राशि नहीं दी जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया था कि इस लकी ड्रॉ में 100 से अधिक लोग उनके साथ जुड़े हुए हैं। इसमें शामिल जिन लोगों का नाम नहीं निकलेगा, उन्हें 11वें महीने में पूरे 15 हजार रुपये वापस लौटा दिए जाएंगे, लेकिन इसके बाद रुपये नहीं लौटाए गए।
यह भी पढ़ें

शादी के 16 साल बाद महिला पर चढ़ा पड़ोसी के इश्क का भूत तो 4 बच्चों समेत पति को छोड़ने के लिए किया एेसा काम

अनीता का आरोप है कि जब उन्होंने नाम नहीं निकलने पर 11वें महीने में रुपये मांगे तो कुछ दिन बाद लौटाने की बात कही गई, लेकिन लगातार कहने के बाद भी रुपये नहीं लौटाए। बता दें कि अनीता खन्ना की आेर से पूजा चड्ढा पर दर्ज कराए गए केस में कई अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं ही हैं। हरसांव निवासी प्रदीप व पप्पन, शास्त्रीनगर निवासी विनीत व काव्या, राजनगर निवासी शालिनी अग्रवाल व पूर्वी और वीवीआइपी एड्रेसेज निवासी कमल से कुल 1,60,500 रुपये की ठगी का आरोप लगाया गया है। वहीं इस संबंध में जब कांग्रेस महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष पूजा चड्ढा से बात की गर्इ तो उन्होंने कहा कि केस वापस ले लिया गया है।
सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा युवक बैग में रखकर लाया था ऐसा सामान, देखकर सभी रह गए हैरान, देखें वीडियो-

Hindi News / Ghaziabad / कांग्रेस की ये बड़ी नेता चला रही थी ठगी का गैंग!, खुला राज तो दिल्ली तक मचा हड़कंप, देखें वीडियो-

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.