गाज़ियाबाद

शादी के तुरंत बाद दूल्हे ने दुल्हन के साथ की एेसी हैवानियत, जानकर रो देंगे आप

घरवालों की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

गाज़ियाबादJul 13, 2018 / 12:49 pm

Nitin Sharma

शादी के तुरंत बाद दूल्हे ने दुल्हन के साथ की एेसी हैवानियत, जानकर रो देंगे आप

गाजियाबाद।लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी अपनी मनमुताबिक ख्वाहिस पूरी न होने पर एक दुल्हे ने शादी के अगले ही दिन सुहागरात पर पत्नी के साथ एेसी दरिंदगी की। जिसका हकिकत सामने आने पर लोग हैरान रह गये। युवती के साथ हुर्इ दरिंदगी का उसके भार्इ को अगले दिन जबरन बहन से मिलने पर लगा। यहां उसे बहन बेहोशी की पड़ी मिली।जिसके बाद उन्होंने युवती को मुरादनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुर्इ है। वहीं पुलिस ने युवती के भार्इ की शिकायत पर आरोपी पति, सास, ससुर समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गर्इ है।

यह भी पढ़ें

जेल में बंद पूर्व विधायक को सभी मामलों में मिली जमानत लेकिन अभी नहीं निकल सकेंगे बाहर

भार्इ आैर चाचा ने की थी बेटी की शादी

पीड़ित युवती बागपत के निवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। युवती के पिता नहीं हैं। युवती के चाचा और भाइयों ने आठ जुलाई को उसका निकाह बागपत जिले में थाना सिंघावली अहीर के एक गांव निवासी शिक्षक से किया। निकाह में हैसियत से ज्यादा दस लाख रुपये खर्च किए गए। इसके बावजूद ससुराल पक्ष दहेज से खुश नहीं थे। निकाह के अगले दिन नौ जुलाई को लड़के वाले के यहां कार्यक्रम था। निवाड़ी से परिवार के लोग भी गए थे।

यह भी पढ़ें

बेटी ने माॅल में किया एेसा काम तो पिता ने पहचान ने से भी कर दिया इनकार

ससुराल वालों ने बहन से मिलने रोका, भार्इ जबरन देखा तो रह गया हैरान

वहीं पीड़ित युवती के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि परिवार के लोग रीति-रिवाज का बहाना बनाकर बहन से मिलने नहीं दे रहे थे। इस पर उसे कुछ शक हुआ।आैर जबरन अपनी बहन से मिलने पहुंच गया।यहां उसने कमरे में अपनी बहन को खून से लथपथ आैर बेहोशी की हालत में पाया।इसे देखकर भार्इ दंग रह गया।इसी दौरान युवती के ससुराल पक्ष के लोग उसके भार्इ से झगड़ा करने लगे।वहीं भार्इ ने आनन फानन में परिवार के लोगों को इसकी जानकारी देकर बहन को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया।यहां उसकी हालत गंभीर होने पर युवती को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया।जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुर्इ है।

यह भी पढ़ें

थाने पहुंचे युवक-युवती ने कही एेसी बात कि पुलिस ने दोनों का करा दिया निकाह

सुहागरात के दिन युवती को पति ने एेसे किया प्रताड़ित

पीड़ित युवती के परिवार से जुड़ी एक महिला का आरोप है कि युवती के साथ पहली रात ही आरोपी पति ने दरिंदगी की।उसको पिटार्इ करने के साथ ही शरीर पर सिगरेट से दागा।इतना ही नहीं आरोपी पति ने रॉड अथवा किसी डंडे से युवती के गुप्तांग को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था।इतना गंदा कृत्य कोर्इ भी होशों हवस में नहीं कर सकता।वहीं परिजनों की शिकायत पर बागपत सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Ghaziabad / शादी के तुरंत बाद दूल्हे ने दुल्हन के साथ की एेसी हैवानियत, जानकर रो देंगे आप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.