CAA पर दिल्ली में फैली हिंसा से नोएडा की सड़के हुई जाम, घंटों TRAFFIC में खड़े होने को मजबूर हुए लोग
डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण, शहरवासियों से की अपील
वही गाजियाबाद एसपी सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में गाजियाबाद क्षेत्र मे व मेट्रो स्टेशनों पर निगरानी ड्रोन कैमरे से की गई। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद दिल्ली से सटा हुआ है और दिल्ली में लगातार जिस प्रकार से प्रदर्शन हो रहे हैं। उसको देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर ये ड्रोन कैमरे के द्वारा निगरानी की जा रही है। तथा पूरे शहर में पुलिस बल व आरपीएफ़ द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। जिससे शांति व्यवस्था कायम रहे। इसके साथ ही एसएसपी ने शहरवासियों समेत आरडब्ल्यूए व समाजसेवियों से सभी समझाने व शांति रखने की अपील की है।
माहौल बिगाडऩे वालों से सख्ती से निपटा जाएगा
वहीं शुक्रवार सुबह सड़क पर उतरे डीएम अजय शंकर पांडे और एसएसपी सुधीर कुमार ने गश्त किया। गाजियाबाद पूरी तरह शांत है और शांत रहेगा। सभी लोग कॉपरेट कर रहे है। माहौल बिगाडऩे वालो से सख्ती से निपटा जाएगा।