सूर्य की किरणों से पहले कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, ऐसा दिखा नजारा
कोर्ट का फैसले आने पर असदुद्दीन ने दिया यह बयान
दरअसल (AIMIM) एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत ठहराते हुए कहा था कि 5 एकड़ जमीन खैरात में नहीं लेंगे। और मुस्लिम पक्ष को यह 5 एकड़ जमीन का फैसला नहीं मानना चाहिए। यह बात असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए भाषण में कही गई थी। जिसे गाजियाबाद के रहने वाले एक अधिवक्ता ने पूरी तरह गलत करार दिया है। और ओबीसी द्वारा दिए गए इस भाषण के बाद अदालत की तौहीन बताई गई है। इस पर अधिवक्ता का कहना है कि उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया है । जो कि गैर जिम्मेदाराना है। असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए इस बयान के बाद अधिवक्ता द्वारा ओवैसी के खिलाफ एक शिकायत गाजियाबाद के एसएसपी को भेजी गई है। और ओबीसी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
खुशखबरी: इस हाईटेक शहर में अपना आशियाना बनाने का है सुनहरा मौका, जल्द निकलेगी Scheme
स्पीड पोस्ट से एसएसपी को दी शिकायत
गाजियाबाद के अधिवक्ता अंकित त्यागी का कहना है कि उन्होंने सोमवार को गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक शिकायत पत्र भेजा है। इसमें सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि के विवाद को लेकर 9 नवंबर को फैसला दिए जाने की चर्चा की गई है। और उस फैसले का देश भर के लोगों ने स्वागत किया, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी द्वारा इस फैसले पर भड़काऊ भाषण दिया गया है। इसलिए असदुद्दीन ओवैसी पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उधर इस पूरे मामले में गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल उनके पास अभी शिकायत नहीं पहुंची है। यदि उन्हें इस तरह की लिखित शिकायत मिलती है, तो उसके बाद गहनता से जांच कराई जाएगी। और जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।